advertisement
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने NRC को लोगों के बीच डर फैलाने वाला बताया. साथ ही अखिलेश ने ये भी कहा कि अगर NRC लागू होता है तो योगी को ही सबसे पहले उत्तर प्रदेश छो़ड़कर जाना पड़ेगा. इसके साथ ही अखिलेश यादव ने इस बात की ओर भी इशारा किया है कि शिवपाल यादव फिर से एसपी के साथ आ सकते हैं.
जम्मू-कश्मीर के हालातों पर बात करते हुए अखिलेश ने कहा सवाल तो ये बनता है कि क्या बीमार लोगों को इलाज मिल रहा है और क्या बच्चे स्कूल जा पा रहे हैं
अखिलेश यादव से जब पूछा गया कि क्या समाजवादी पार्टी में शिवपाल यादव की वापसी हो सकती है? इसके जवाब में अखिलेश ने कहा, ‘‘हमारी पार्टी में लोकतंत्र है..हम उन सबको अपनाने के लिए तैयार हैं जो हमसे जुड़ना चाहते हैं. समाजवादी पार्टी में बिना सोचे सबका स्वागत है. एसपी पर हमेशा परिवार की राजनीति करने का आरोप लगता है जो सच नहीं है. हमारे परिवार में लोकतंत्र है. हम अपना परिवार बढ़ा रहे हैं ताकि हम विधानसभा का चुनाव लड़ सकें और मजबूत सरकार बना सकें.’’
बता दें कि शिवपाल यादव ने रविवार को मीडिया से बात करते हुए कहा था कि ‘‘चुनावों के दौरान गठबंधन पर बातें होंगी. हम समाजवादी पार्टी में वापस नहीं जाएंगे. लेकिन गठबंधन होगा तो हम एसपी से भी गठबंधन करेंगे.’’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined