advertisement
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव शनिवार को आग के हवाले की गई उन्नाव की बेटी के घर पहुंचे. अखिलेश यादव ने लड़की के माता-पिता और परिजनों से बात की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया.
अखिलेश यादव करीब 30 मिनट तक उन्नाव की बेटी के घर रहे. परिजनों से मिलने के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, "इस परिवार ने अपनी बहादुर बेटी को खो दिया है. सरकार के लोग जानते थे कि उसके साथ पहले क्या हुआ था, इसके बावजूद सरकार उसे बचा नहीं सकी. ऐसी दर्दनाक घटना हैदराबाद के बाद यूपी में हुई. मैं घटना से बहुत दुखी हूं."
5 दिसंबर को उन्नाव की रहने वाली 23 साल की लड़की को रेप के पांच आरोपियों ने आग के हवाले कर दिया था. आरोपियों में से दो के खिलाफ उसी लड़की का रेप करने का मामला चल रहा था. करीब 90 फीसदी तक झुलस चुकी लड़की को एअरलिफ्ट कर दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
अखिलेश यादव ने कहा-
बता दें, उन्नाव की बेटी के परिवार को मदद के तौर पर यूपी सरकार 25 लाख रुपये दे चुकी है. इसके साथ ही पिता को सरकारी नौकरी और घर देने का ऐलान कर चुकी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 14 Dec 2019,06:00 PM IST