मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अल्पेश का कांग्रेसी हो जाना गुजरात में BJP की सबसे बड़ी मुसीबत है?

अल्पेश का कांग्रेसी हो जाना गुजरात में BJP की सबसे बड़ी मुसीबत है?

अल्पेश ठाकोर के कांग्रेस में शामिल हो जाने के बाद बीजेपी को इस बात का सता रहा है डर

अविरल विर्क
पॉलिटिक्स
Published:
कांग्रेस में शामिल होने के बाद राहुल गांधी के साथ अल्पेश ठाकोर
i
कांग्रेस में शामिल होने के बाद राहुल गांधी के साथ अल्पेश ठाकोर
(फोटोः PTI)

advertisement

खुद को ठाकोर सेना का आम सैनिक बताने वाले 38 साल के धवल सिंह ठाकोर ने कहा, ‘यह अल्पेश भाई का निर्णय नहीं है, यह जनादेश है.’

पहले अल्पेश भाई ने सर्वे किया कि हम बीजेपी में जाएंगे या कांग्रेस में? आम लोगों से पूछा गया. उन्होंने अपनी राय दी. सर्वे किया, फोन सर्वे हुआ और बहुत लोगों से बात हुई. इसके बाद अल्पेश भाई कांग्रेस में शामिल हुए. 

धवल और उनके भाई के लिए गांव में खेती से गुजारा मुश्किल हो गया था. इसलिए वह अपनी चार बीघा जमीन छोड़कर शहर आ गए. यहां धवल ऑटो चलाते हैं. उन्होंने बताया कि शहर में भी पुलिसवाले किसी न किसी बहाने ऑटो रोक लेते हैं और 300-500 रुपये लेने के बाद ही छोड़ते हैं. धवल के मुताबिक, ‘बदलाव का समय आ गया है.’

लोगों से राय लेकर कांग्रेस में शामिल हुए अल्पेश

ठाकोर सेना ने इस साल ऑनलाइन, फोन और घर-घर जाकर सर्वे किया था कि अल्पेश को किस राजनीतिक पार्टी में जाना चाहिए. उनके सहयोगियों के मुताबिक, करीब 25 लाख लोगों ने कहा कि अल्पेश को कांग्रेस में जाना चाहिए. सिर्फ 1.6 लाख लोगों ने उन्हें बीजेपी ज्वाइन करने की सलाह दी.

धवल उन हजारों सैनिकों में से एक हैं, जो गुजरात क्षत्रिय ठाकोर सेना का झंडा लहरा रहे हैं. इस झंडे में शेर की फोटो है.

डैमेज कंट्रोल में जुटी बीजेपी

अल्पेश और उनके सैनिकों की हुंकार के चलते बीजेपी को डैमेज कंट्रोल करना पड़ रहा है. ‘नवसर्जन जनादेश महासम्मेलन’ में अल्पेश के औपचारिक तौर पर कांग्रेस में शामिल होने के बाद पार्टी ने हालात का जायजा लेने के लिए मीटिंग की. खबर है कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह मुख्यमंत्री विजय रूपानी और पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल के साथ घटनाक्रम पर करीबी नजर रखे हुए हैं.

क्षत्रिय ठाकोर सेना(Photo: Aviral Virk/The Quint)

वोट बैंक में सेंध लगने का डर

अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) वोटबैंक में अल्पेश सेंध लगा सकते हैं. राज्य के 45 पर्सेंट लोग इसी वर्ग से आते हैं. ओबीसी में 146 उप-जातियां हैं. इनमें कोली (सौराष्ट्र में इसी नाम से जाने जाते हैं), दक्षिण गुजरात में कोली पटेल और उत्तर गुजरात में ठाकोर की संख्या सबसे अधिक है.

राज्य के सामाजिक-राजनीतिक विमर्श में ठाकोर समुदाय की हमेशा चली है, लेकिन राजनीतिक तौर पर यह समुदाय कभी एक साथ नहीं खड़ा हुआ था. अल्पेश ने इसे बदल दिया है.

वह पूर्व कांग्रेस नेता खोडाभाई पटेल के बेटे हैं. उन्होंने राजनीतिक सफर 5 साल पहले गुजरात क्षत्रिय ठाकोर सेना के साथ शुरू किया था, जिसने राज्य में शराब की लत के खिलाफ अभियान चलाया था. इस अभियान के खत्म होने तक ठाकोर सेना के रजिस्टर्ड सदस्यों की संख्या 6.5 लाख पहुंच गई थी. 26 जनवरी 2016 को अल्पेश ने आरक्षण को बचाने के लिए ओएसएस (ओबीसी, एससी और एसटी) एकता मंच बनाया. पाटीदार आंदोलन की वजह से उन्हें आरक्षण कोटे में कमी का डर था.

पिछले साल 26 जनवरी के दिन अल्पेश ने दावा किया था कि ओएसएस एकता मंच का राजनीतिक मकसद नहीं है. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा था कि राज्य के अगले मुख्यमंत्री का फैसला यह मंच तय करेगा.

इस साल 23 अक्टूबर को 40 साल के अल्पेश कांग्रेस में शामिल हुए.

ओबीसी वोट खिसका तो बीजेपी को होगा नुकसान

बीजेपी अब तक राज्य में ‘सोशल इंजीनियरिंग’ की बदौलत चुनाव जीतती आई है, जिस पर उसे गर्व भी रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में सम्मान बचाने के लिए बीजेपी को ओबीसी वोटों की जरूरत है. मोदी खुद अन्य पिछड़ा वर्ग की तेली-घांची जाति से आते हैं.

हार्दिक पटेल की अगुवाई में चले पाटीदार आंदोलन के बाद पार्टी ओबीसी और आदिवासियों का समर्थन हासिल करने के लिए पूरा जोर लगा रही है. इस आंदोलन में 12 लोगों की जान गई थी. 2016 में तत्कालीन मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने हार्दिक पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दायर किया था. हार्दिक जेल गए और पाटीदारों के हीरो बन गए. इस आंदोलन के चलते बीजेपी का पाटीदारों में जनाधार खत्म हो गया, जिसकी मदद से पार्टी पिछले 22 साल से गुजरात में राज कर रही है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
नवसर्जन जनादेश सम्मेलन के लिए लोगों से समर्थन मांगते गुजरात क्षत्रिय ठाकोर सेना के समर्थक(Photo: Aviral Virk/The Quint)

बीजेपी की बढ़ीं मुश्किलें

बीजेपी अभी रिश्वत देने के आरोप का सामना कर रही है. पार्टी ज्वाइन करने के कुछ ही घंटे बाद हार्दिक के पूर्व सहयोगी नरेंद्र पटेल ने दावा किया कि उन्हें बीजेपी में आने के लिए 1 करोड़ रुपये देने का वादा किया गया था. उन्होंने 22 अक्टूबर की शाम को मीडिया को कथित तौर पर 10 लाख रुपये भी दिखाए, जो उन्हें पेशगी के तौर पर मिले थे. इसके कुछ घंटे बाद एक और पाटीदार निखिल सवानी ने बीजेपी छोड़ दी.

उन्होंने कहा कि नरेंद्र पटेल के आरोप की वजह से वह पार्टी छोड़ रहे हैं. सवानी भी पाटीदार आंदोलन का हिस्सा रहे थे और बाद में बीजेपी में गए थे. बीजेपी दावा कर रही है कि उसका कांग्रेस के साथ प्रॉक्सी वॉर चल रहा है. पार्टी को अब चुनाव में अच्छे प्रदर्शन के लिए अपने स्टार कैंपेनर नरेंद्र मोदी पर भरोसा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT