advertisement
उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने एक बड़ा कदम उठाया है. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के विरोध को दरकिनार करते हुए मुलायम ने राज्यसभा के लिए बेनी प्रसाद वर्मा और अमर सिंह के नाम पर मुहर लगा दी है.
समाजवादी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी शिवपाल सिंह यादव ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए इनके नामों की घोषणा की. इसके साथ ही विधान परिषद के लिए भी नामों की घोषणा कर दी गई.
राज्यसभा जाने वाले अन्य पांच नामों में संजय सेठ, सुखराम सिंह यादव, रेवती रमण सिंह, विशम्भर प्रसाद निषाद और अरविंद प्रताप सिंह के नाम भी शामिल हैं.
मंगलवार दोपहर पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव की अध्यक्षता में हुई सपा की संसदीय दल की बैठक में इस पर फैसला लिया गया.
बेनी सपा का साथ छोड़ 2008 में कांग्रेस में शामिल हो गए थे. अभी कुछ दिनों पहले ही बेनी प्रसाद वर्मा ने कांग्रेस छोड़कर सपा में दोबारा शामिल हुए हैं. उनकी सपा में वापसी के बाद कयास लगाया जा रहा था कि उन्हें राज्यसभा भेजा जा सकता है.
वहीं, सपा के पूर्व महासचिव अमर सिंह से मुलायम की फिर से बढ़ती नजदीकी के बाद अमर का नाम भी राज्यसभा के लिए तय माना जा रहा था.
दूसरी तरफ सपा के ही वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव और कद्दावर मंत्री आजम खां ने अमर सिंह को राज्यसभा भेजे जाने पर अपना विरोध जताया था. लेकिन इनके विरोध के बावजूद मुलायम सिंह ने अमर सिंह को राज्यसभा भेजे जाने पर अपनी मुहर लगा दी.
राज्यसभा के अलावा विधान परिषद के लिए सपा ने बलराम यादव, शतरुद्र प्रसाद, यशवंत सिंह, बुक्कल नवाब, राम सुंदर दास निषाद, जगजीवन प्रसाद का नाम तय किया है. कमलेश पाठक और रणविजय सिंह को भी सपा विधान परिषद भेजेगी.
- इनपुट आईएएनएस से
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined