मेंबर्स के लिए
lock close icon

Amarinder Singh बीजेपी में शामिल, पार्टी का भी हुआ विलय

Narendra Singh Tomar ने कहा- अमरिंदर सिंह की सोच पहले से ही बीजेपी की सोच से मिलती-जुलती रही है.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>Amarinder Singh बीजेपी में शामिल, पार्टी का भी हुआ विलय</p></div>
i

Amarinder Singh बीजेपी में शामिल, पार्टी का भी हुआ विलय

(फोटो- ट्विटर/बीजेपी)

advertisement

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब लोक कांग्रेस (पीएलसी) के प्रमुख अमरिंदर सिंह 19 सितंबर को भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए. 12 सितंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद अमरिंदर सिंह के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई थीं.

बीजेपी में शामिल होने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का आभार व्यक्त करता हूं.

अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर बताया था कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ एक बहुत ही उपयोगी बैठक हुई. राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित विभिन्न मुद्दों, पंजाब में नार्को-आतंकवाद के बढ़ते मामलों और पंजाब के समग्र विकास के लिए भविष्य के रोडमैप पर चर्चा की.

अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस द्वारा अपमान का हवाला देते हुए पिछले साल कांग्रेस छोड़ने के बाद अपनी पार्टी बनाई थी. उन्होंने इस साल की शुरुआत में बीजेपी और अकाली दल (संयुक्त) के साथ गठबंधन में राज्य में विधानसभा चुनाव लड़ा था.

हालांकि उनकी पार्टी, पंजाब लोक कांग्रेस को विधानसभा चुनावों के दौरान एक भी सीट नहीं मिली थी. सिंह खुद अपने गृह क्षेत्र पटियाला शहरी निर्वाचन क्षेत्र से हार गए थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

"कैप्टन साहब ने हमेशा राष्ट्र को सबसे ऊपर रखा"

बीजेपी नेता नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कैप्टन साहब ने हमेशा राष्ट्र को सबसे ऊपर रखा है. मुझे लाखों बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से बीजेपी परिवार में उनका और उनके समर्थकों का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है.

हम सब इस बात को अच्छे से जानते हैं कि पंजाब सीमावर्ती राज्य है और इसमें सबसे जरूरी होता है उस राज्य की सुरक्षा और उससे जुड़ी देश की सुरक्षा. देश की सुरक्षा के लिए यह जरूरी है कि पंजाब शांति और सुरक्षा कायम रहे.
बीजेपी नेता नरेंद्र सिंह तोमर

उन्होंने आगे कहा कि अमरिंदर सिंह जी की सोच पहले से ही बीजेपी की सोच से मिलती-जुलती रही है क्योंकि देश में बीजेपी एक राजनीतिक दल है, जिसमें हमेशा गर्व से ये कहा जाता है कि सबसे पहले राष्ट्र और दूसरे नंबर पर पार्टी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT