advertisement
पंजाब में सियासी उथलपुथल के बीच एक ऐसी मुलाकात हुई है, जिसने सभी को चौंका दिया है. 6 जुलाई को सीएम अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मुलाकात की थी. हालांकि, इस बैठक के एक दिन बाद 7 जुलाई को सिंह ने राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) के साथ बैठक की.
किशोर के साथ पंजाब सीएम की बैठक अमरिंदर सिंह के दिल्ली स्थित घर में हुई थी.
अमरिंदर के प्रमुख सलाहकार नियुक्त किए गए प्रशांत किशोर ने हाल ही में खत्म हुए विधानसभा चुनावों के दौरान भी पंजाब का दौरा किया था. हालांकि, चुनावों के बाद किशोर ने रणनीतिकार का काम छोड़ने का ऐलान किया था.
इंडियन एक्सप्रेस ने इस बैठक की जानकारी दी है. रिपोर्ट का कहना है कि नवजोत सिंह सिद्धू के साथ तनाव के बीच अमरिंदर सिंह का प्रशांत किशोर से मिलना सीएम कैंप के लिए खुशी की खबर है.
अमरिंदर के खिलाफ सिद्धू के अलावा कांग्रेस के कई विधायक और नेताओं ने मोर्चा खोल दिया है. पार्टी की इस अंदरूनी लड़ाई को खत्म करने के लिए सोनिया गांधी तीन सदस्यों का पैनल पंजाब भेज चुकी हैं.
एक सूत्र ने अखबार से कहा, "पंजाब के सीएम प्रशांत किशोर को व्यक्तिगत तौर पर जानते हैं. वो मिलना चाहते थे और किशोर दिल्ली में थे, तो मिल लिए."
पंजाब के ज्यादातर विधायक प्रशांत किशोर को साथ लाने के खिलाफ थे, लेकिन अब मुख्यमंत्री का उनसे मिलना सियासी तनाव में अलग संकेत देगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 08 Jul 2021,08:48 AM IST