advertisement
कांग्रेस नेता अंबिका सोनी ने पंजाब का मुख्यमंत्री बनने से इनकार कर दिया है. उनके करीबी सूत्रों ने कहा कि उन्होंने इसके बजाय एक सिख को पंजाब का मुख्यमंत्री बनाने का सुझाव दिया है. इससे पहले शनिवार देर रात तक राहुल गांधी ने सोनी के साथ बैठक की थी.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देर रात एक बैठक की जिसमें पार्टी नेता अंबिका सोनी, महासचिव संगठन के.सी. वेणुगोपाल मौजूद रहे. बैठक मध्यरात्रि के बाद समाप्त हुई.
सूत्रों ने कहा कि नए मुख्यमंत्री पर चर्चा हुई और अमरिंदर सिंह को शांत करने की रणनीति पर भी चर्चा हुई। चूंकि अंबिका सोनी पंजाब की रहने वाली हैं, इसलिए पार्टी नेतृत्व चाहता था कि चुनाव होने तक वह मुख्यमंत्री बने रहें.
सूत्रों ने कहा कि पार्टी आप का मुकाबला करने के लिए चुनाव से पहले एक गैर सिख चेहरा पेश करना चाहती है, जो राज्य में मजबूत हो रही है.
सूत्रों ने यह भी कहा कि पार्टी एक सिख नवजोत सिंह सिद्धू को राज्य कांग्रेस प्रमुख और चुनाव में एक गैर सिख सीएम उम्मीदवार के रूप में चाहती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 19 Sep 2021,01:32 PM IST