advertisement
बीते 9 साल में समय का पहिया कुछ ऐसा घूमा कि जेल में बैठा शख्स आज गृहमंत्री है और 9 साल पहले गृहमंत्री रहा नेता आज सीबीआई के शिकंजे में. आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार केस में सीबीआई ने बुधवार को पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को गिरफ्तार कर लिया. इस गिरफ्तारी के साथ ही लोगों के जेहन में 9 साल पहले घटित हुआ घटनाक्रम ताजा हो गया.
साल था 2010. केंद्र में यूपीए की सरकार थी और पी. चिदंबरम उस वक्त देश के गृह मंत्री थे.
उस वक्त सोहराबुद्दीन एनकाउंटर केस सुर्खियों में था. इसी मामले में गुजरात के तत्कालीन गृह मंत्री अमित शाह पर कार्रवाई की गई थी. 25 जुलाई 2010 को सीबीआई ने अमित शाह को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया था.
साल 2019. अब देश के गृह मंत्री अमित शाह हैं और चिदंबरम सत्ता से बाहर हैं.
चिदंबरम पर आरोप है कि उन्होंने केंद्र में वित्त मंत्री रहने के दौरान अपने पद का दुरुपयोग करते हुए आईएनएक्स मीडिया समूह को एफआईपीबी की मंजूरी दिलाई.
सीबीआई का कहना है कि यह मंजूरी 2007 में 305 करोड़ रूपये के विदेशी धन प्राप्त करने के लिए दी गई थी.
9 साल पहले अमित शाह गुजरात में मंत्री थे, तब उन पर सोहराबुद्दीन एनकाउंटर केस में जांच चल रही थी. इस केस में आगे चलकर उनकी गिरफ्तारी हुई. तब शाह ने भी अपनी गिरफ्तारी से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुद को निर्दोष बताया था और इसे कांग्रेस सरकार की साजिश करार दिया था.
उस वक्त पी चिदंबरम देश के गृहमंत्री थे.
पी. चिदंबरम पर गिरफ्तारी की तलवार लटकते ही उन्होंने भी सामने आकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें उन्होंने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा, पिछले 24 घंटे में मेरे बारे में बहुत तरह के भ्रम फैलाए गए कि मैं कानून से भाग रहा हूं, जबकि मैं कानून से संरक्षण की तैयारी कर रहा था.
गुजरात में अमित शाह की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी नेताओं ने सीबीआई पर जमकर हमला बोला था. बीजेपी ने आरोप लगाया था कि सीबीआई कांग्रेस सरकार के इशारों पर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने विपक्षी नेताओं के खिलाफ कई बार सीबीआई का इस्तेमाल कर चुकी है.
बीजेपी ने तब इसे एक राजनीतिक साजिश बताया था. तब गुजरात के सीएम रहे नरेंद्र मोदी ने कहा था कि अमित शाह पूरी तरह निर्दोष हैं. यह राजनीति से प्रेरित है. कांग्रेस हार का बदला लेने का प्रयास कर रही है.
चिदंबरम को गिरफ्तार किए जाने के बाद कांग्रेस ने भी सीबीआई पर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस भी वही आरोप लगा रही है, जो अमित शाह की गिरफ्तारी के दौरान उस पर लगाए गए थे. कांग्रेस ने गिरफ्तारी पर कहा-
चिदम्बरम की गिरफ्तारी के विरोध में गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीबीआई का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए सीबीआई दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined