मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019असम में बोले शाह- अलगाववाद की बात करने वाले यहां चेहरा बदलकर आएंगे

असम में बोले शाह- अलगाववाद की बात करने वाले यहां चेहरा बदलकर आएंगे

दो दिन के पूर्वोत्तर दौरे पर हैं गृहमंत्री अमित शाह, असम में कुछ ही महीनों बाद होंगे चुनाव

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
दो दिन के पूर्वोत्तर दौरे पर हैं गृहमंत्री अमित शाह, असम में कुछ ही महीनों बाद होंगे चुनाव
i
दो दिन के पूर्वोत्तर दौरे पर हैं गृहमंत्री अमित शाह, असम में कुछ ही महीनों बाद होंगे चुनाव
(फोटो: Twitter/BJP)

advertisement

पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु के बाद अब गृहमंत्री अमित शाह ने असम चुनावों की भी तैयारियां शुरू कर दी हैं. अगले साल असम में भी विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसके लिए चुनावी माहौल बनाने की शुरुआत खुद गृहमंत्री शाह ने की है. वो दो दिन के पूर्वोत्तर दौरे पर हैं. अमित शाह ने गुवाहाटी पहुंचकर विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि असम में विकास को नई गति मिल रही है. उन्होंने कहा कि अब चुनावों में अलगाववाद की की बात करने वाले चेहरा बदलकर आएंगे.

असम की शांति को भंग कर दिया था

बीजेपी ने असम में कांग्रेस के हाथ से सत्ता छीनकर पिछले चुनावों में अपनी सरकार बनाई थी. अब पार्टी की कोशिश है कि वो और मजबूती के साथ राज्य में सरकार बनाए. इसीलिए गृहमंत्री अमित शाह खुद चुनावी तैयारियों का जायजा लेने और कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाने यहां पहुंचे. शाह ने गुवाहाटी में कहा,

“असम में लगभग साढ़े 4 साल से असम के अंदर जो विकास की यात्रा मोदी जी के नेतृत्व में यहां सर्वानंद सोनोवाल और हेमंत विश्वा शर्मा की जोड़ी ने आगे चलाई है, इसका एक महत्वपूर्ण पड़ाव आज है. असम में एक समय आंदोलनों का दौर आया, अलग-अलग बातों को लेकर आंदोलन हुए, सैकड़ों युवा मारे गए. असम की शांति को भंग कर दिया गया, साथ ही असम के विकास को रोक दिया गया.”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

चुनावों में चेहरा बदलकर आएंगे ये लोग

शाह ने राज्य में अपनी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि, मुझे आज बड़ा आनंद है कि श्रीमंत शंकरदेव का जो जन्मस्थान था, वो घुसपैठियों ने कब्जाया हुआ था. उसे खाली करके आज शंकर देव की महान स्मृति को चीर काल तक स्थायी करने का काम हेमंत विश्वा शर्मा और हमारे मुख्यमंत्री जी करने जा रहे हैं. कांग्रेस पर हमला बोलते हुए शाह ने कहा कि, "एक जमाने में यहां के सारे राज्यों में अलगाववादी अपना एजेंडा चलाते थे, युवाओं के हाथों में बंदूक पकड़ाते थे. विचार का परिवर्तन भी विकास के लिए जरूरी है." शाह ने आगे कहा,

“चुनाव का मौसम आने वाला है. फिर से ये अलगाववाद की बात करने वाले चेहरा और रंगरूप सब बदलकर लोगों के बीच मे आएंगे. हमें उल्टा सुलटा समझाएंगे, आंदोलन की दिशा में ले जाएंगे.”

बता दें कि पिछले असम विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने यहां की कुल 126 विधानसभा सीटों में से 60 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं कांग्रेस सिर्फ 26 सीटों पर सिमट गई थी. बीजेपी ने यहां असम गण परिषद (एजीपी) और बीपीएफ से समझौता किया था और साथ मिलकर सरकार बनाई थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 26 Dec 2020,03:35 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT