advertisement
महाराष्ट्र में एक बार फिर चुनावी गर्मी बढ़ चुकी है. सीट बंटवारे को लेकर बीजेपी और शिवसेना में बात बनती हुई नहीं दिख रही है. इसी सिलसिले में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की उद्धव ठाकरे से फोन पर बातचीत हुई है. लेकिन बताया जा रहा है कि शिवसेना सीट शेयर का फॉर्मूला तय करने की बात कर रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि शिवसेना मानने को तैयार नहीं है. बीजेपी की तरफ से कोशिशें जारी हैं, लेकिन शिवसेना 1995 जैसा फार्मूला चाहती है. जब शिवसेना ने बीजेपी से ज्यादा 168 उम्मीदवार और बीजेपी ने 116 उम्मीदवार मैदान में उतारे थे. लेकिन इसके बाद पूरे समीकरण बदलते ही रहे. बीजेपी राज्य में ज्यादा पकड़ बनाने लगी. लेकिन इस बार शिवसेना ने ठान लिया है कि विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टी ही सबसे ज्यादा उम्मीदवार मैदान में उतारेगी. यानी सीधे सीएम उम्मीदवारी पर उनका ही हक होना चाहिए.
महाराष्ट्र के विधानसभा चुनावों के अलावा बीजेपी की नजर आने वाले लोकसभा चुनावों पर भी है. जिसमें बीजेपी महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ सीटों के बंटवारे की कोशिश कर रही है. लेकिन इसमें भी पेच फंसता हुआ दिख रहा है. बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र की कुल 48 सीटों में से शिवसेना आधी से ज्यादा सीटें चाहती है.
शिवसेना के नेता इससे पहले कई बार बीजेपी पर हमला बोलते नजर आए हैं. शिवसेना ने बीजेपी की कई योजनाओं और मुद्दों पर विरोध भी जताया है. यहां तक कि शिवसेना नेता संजय राउत ने अकेले चुनाव लड़ने तक की बात कर दी थी. देखना दिलचस्प होगा
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 12 Feb 2019,12:31 PM IST