मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गठबंधन के लिए शिवसेना का नया फार्मूला, BJP से इतनी सीटों की मांग

गठबंधन के लिए शिवसेना का नया फार्मूला, BJP से इतनी सीटों की मांग

शिवसेना और बीजेपी में सीट बंटवारे को लेकर बातचीत फिर शुरू

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे के साथ बीजेपी चीफ अमित शाह ने की बातचीत
i
शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे के साथ बीजेपी चीफ अमित शाह ने की बातचीत
(फोटोः PTI)

advertisement

महाराष्ट्र में एक बार फिर चुनावी गर्मी बढ़ चुकी है. सीट बंटवारे को लेकर बीजेपी और शिवसेना में बात बनती हुई नहीं दिख रही है. इसी सिलसिले में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की उद्धव ठाकरे से फोन पर बातचीत हुई है. लेकिन बताया जा रहा है कि शिवसेना सीट शेयर का फॉर्मूला तय करने की बात कर रही है.

सीट बंटवारे पर अड़ी शिवसेना

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि शिवसेना मानने को तैयार नहीं है. बीजेपी की तरफ से कोशिशें जारी हैं, लेकिन शिवसेना 1995 जैसा फार्मूला चाहती है. जब शिवसेना ने बीजेपी से ज्यादा 168 उम्मीदवार और बीजेपी ने 116 उम्मीदवार मैदान में उतारे थे. लेकिन इसके बाद पूरे समीकरण बदलते ही रहे. बीजेपी राज्य में ज्यादा पकड़ बनाने लगी. लेकिन इस बार शिवसेना ने ठान लिया है कि विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टी ही सबसे ज्यादा उम्मीदवार मैदान में उतारेगी. यानी सीधे सीएम उम्मीदवारी पर उनका ही हक होना चाहिए.

बीजेपी और शिवसेना के रिश्तों में पिछले काफी समय से कड़वाहट आने लगी है. अब ऐसे में अगर बीजेपी सीट बंटवारे के फॉर्मूले पर हामी नहीं भरती है तो दोनों पार्टियों के अलग होने की संभावना है. लेकिन पूरी तस्वीर आने वाले कुछ ही दिनों में ही साफ होगी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

लोकसभा चुनाव पर भी नजर

महाराष्ट्र के विधानसभा चुनावों के अलावा बीजेपी की नजर आने वाले लोकसभा चुनावों पर भी है. जिसमें बीजेपी महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ सीटों के बंटवारे की कोशिश कर रही है. लेकिन इसमें भी पेच फंसता हुआ दिख रहा है. बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र की कुल 48 सीटों में से शिवसेना आधी से ज्यादा सीटें चाहती है.

शिवसेना के नेता इससे पहले कई बार बीजेपी पर हमला बोलते नजर आए हैं. शिवसेना ने बीजेपी की कई योजनाओं और मुद्दों पर विरोध भी जताया है. यहां तक कि शिवसेना नेता संजय राउत ने अकेले चुनाव लड़ने तक की बात कर दी थी. देखना दिलचस्प होगा

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 12 Feb 2019,12:31 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT