advertisement
मोदी सरकार के नोटबंदी के बाद विपक्ष के सारे छोटे-बड़े नेता सरकार के फैसले का विरोध कर रहे हैं. लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नोटबंदी के पक्ष में है. सीएम नीतीश के इस कदम की प्रशंसा करते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने एक के बाद एक ट्वीट किए.
अमित शाह ने ट्वीट करके कहा, मोदी सरकार द्वारा 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट बंद करने के फैसले का समर्थन करने के लिए मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद देता हूं.
अमित शाह के अलावा केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और सुशील मोदी ने नीतीश कुमार के स्टैंड के लिए उन्हें धन्यवाद दिया है.
सीएम नीतीश के इस कदम के बाद रविवार को महीनों बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आरजेडी के अध्यक्ष लालू यादव से फोन पर लंबी बातचीत की. इससे पहले बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष को लालू यादव से मुलाकात करने के लिए भी कहा गया था.
कांग्रेस: कल किया जाएगा केवल विरोध प्रदर्शन, नहीं होगा भारत बंद
देश में विपक्ष की सभी पार्टियों ने सोमवार 28 नवंबर को नोटबंदी के विरोध में भारत बंद रखने का भी ऐलान किया है. फिलहाल कांग्रेस ने रविवार को एक बयान में कहा कि वह इस भारत बंद के समर्थन में नहीं है लेकिन देश भर में विरोध प्रदर्शन के पक्ष में है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined