advertisement
केंद्रीय गृहमंत्री और अमित शाह दो दिन के दौरे के लिए पश्चिम बंगाल पहुंच चुके हैं. शाह बीजेपी के चुनाव अभियान को तेज करने के लिए राज्य में पहुंचे हैं और इस दौरान वे कई बैठकों में हिस्सा लेंगे.
अमित शाह फिलहाल मिदनापुर के कॉलेज ग्राउंड में एक रैली को संबोधित करने वाले हैं. उनके साथ मंच पर सुवेंदु अधिकारी भी मौजूद हैं, जिन्होंने ममता बनर्जी की सरकार से हाल में इस्तीफा दिया था. अब सुवेंदु बीजेपी ज्वाइन कर चुके हैं.
इससे पहले शाह ने कैलाश विजयवर्गीय के साथ पश्चिम मिदनापुर के एक गांव में एक किसान के यहां भोजन किया. शाह ने सिद्धेश्वरी काली टेंपल, कोलकाता में दर्शन भी किए.
शनिवार को अमित शाह दोपहर का भोजन एक किसान के घर पर करेंगे. इसके बाद वे मिदनापुर के एक कॉलेज में जनसभा को संबोधित करेंगे.
अमित शाह रविवार को शांति निकेतन स्थित विश्व भारती विश्वविद्यालय जाएंगे. इसके बाद वे बोलपुर में रोड शो और शो के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
बता दें पश्चिम बंगाल में इस वक्त सियासी उठापटक तेज हो चुकी है. टीएमसी के कई नेता शाह के आने से पहले पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं. इनकी बीजेपी में एंट्री होने की संभावना है.
टीएमसी के प्रभावशाली नेता शुभेंदु अधिकारी और शीलभद्र दत्ता जैसे नेता पार्टी छोड़ चुके हैं. शुभेंदी राज्य मंत्रिमंडल में मंत्री भी थे. इन दोनों नेताओं के अलावा कुछ विधायक भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.
इस बीच आसनसोल के टीएमसी नेता जितेंद्र तिवारी ने बीजेपी में एंट्री करने पर यू टर्न ले लिया है. उनके बीजेपी में शामिल होने पर बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो ने आपत्ति जताई थी. इसके बाद जितेंद्र तिवारी ने साफ कहा कि वे ममता बनर्जी से माफी मांगेंगे और टीएमसी में ही बने रहेंगे.
पढ़ें ये भी: शाह के दौरे से पहले TMC में इस्तीफों की झड़ी,ममता को कितना नुकसान?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 19 Dec 2020,07:33 AM IST