advertisement
देश के गृहमंत्री अमित शाह ने एक बार फिर मनमोहन सिंह सरकार पर जोरदार हमला बोला है. इस बार उन्होंने सेना का जिक्र करते हुए आरोप लगाया है कि जवानों के साथ यूपीए सरकार में बर्बरता हुई, लेकिन किसी के मुंह से उफ तक नहीं निकला. अमित शाह ने हिमाचल प्रदेश के शिमला में आयोजित एक रैली के दौरान कांग्रेस और यूपीए सरकार पर ये निशाना साधा.
अमित शाह हिमाचल प्रदेश सरकार के दो साल पूरे होने पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने यहां नागरिकता कानून का भी जिक्र किया. कांग्रेस पर हमला बोलते हुए अमित शाह ने कहा-
अमित शाह ने कश्मीर में आर्टिकल 370 खत्म किए जाने पर कहा, "हम सब बचपन से नारा लगाते थे कि इस देश में दो निशान, दो प्रधान और दो संविधान नहीं चलेंगे. लेकिन वर्षों तक कुछ नहीं हुआ. लेकिन आज जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 समाप्त हो गया है. आज तिरंगा कश्मीर में आसमान की बुलंदियों को छूता हुआ शान से लहरा रहा है." शाह ने इस दौरान राम मंदिर का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा,
अमित शाह ने नागरिकता कानून का जिक्र भी किया और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "कांग्रेस एंड कंपनी अफवाह फैला रही है कि CAA से अल्पसंख्यकों की नागरिकता जाने वाली है. मैं राहुल बाबा को चैलेंज देता हूं कि इस एक्ट में एक भी जगह किसी की भी नागरिकता लेने का प्रावधान है, तो दिखाइए." उन्होंने कहा कि कई सालों से भारत भ्रष्टाचार की बातें सुनता आ रहा था. कांग्रेस की पिछली 10 साल की सरकार में 12 लाख करोड़ रुपये के घपले-घोटाले हुए. भ्रष्टाचार को खत्म करने का काम भी मोदी सरकार ने किया. हमारे विरोधी भी हम पर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 27 Dec 2019,03:52 PM IST