मेंबर्स के लिए
lock close icon

जयललिता की जयंती पर भतीजी दीपा ने बनाया सियासी मंच

दीपा ने बनाई ‘एमजीआर अम्मा दीपा पेरावई’ पार्टी, लोकल बॉडी इलेक्शन में उतारेंगी उम्मीदवार

अंशुल तिवारी
पॉलिटिक्स
Published:
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करती दीपा (फोटोः PTI)
i
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करती दीपा (फोटोः PTI)
null

advertisement

तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता की 69वीं जयंती पर उनकी विरासत को लेकर तेज होती जंग के बीच उनकी भतीजी दीपा ने एक नये सियासी मंच का ऐलान किया है. दीपा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उनका राजनीतिक सफर ‘‘शुरु'' हो चुका है. उन्होंने इस मौके पर एक झंडा भी पेश किया जिस पर जयललिता और एमजी रामचंद्रन की तस्वीर बनी हुई है.

(फोटोः PTI)

उन्होंने कहा कि यह ‘एमजीआर अम्मा दीपा फोरम' का एक ध्वज मात्र है. एक सवाल के जवाब में दीपा ने कहा कि लोग चाहते हैं कि वो आरके नगर सीट से चुनाव लड़ें जो अन्नाद्रमुक सुप्रीमो के निधन की वजह से खाली हुई है.

दीपा ने कहा कि उन्हें राजनीति में आने के लिए काफी अनुरोध किया जा रहा था और सियासी मंच का ऐलान समर्थकों की भावनाओं का सम्मान करते हुए किया गया है. दीपा मंच की कोषाध्यक्ष होंगी. उन्होंने कहा कि वो आने वाल समय में अपनी आगे की रणनीति तैयार करेंगी और ‘‘सही समय आने पर'' इसका खुलासा करेंगी.

दीपा जयाकुमार ने राजनीतिक मंच का ऐलान करते हुए युवाओं से 'एमजीआर अम्मा दीपा पेरावई' का समर्थन करने की अपील की. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु की लोकल बॉडी इलेक्शन में उनकी पार्टी भी अपने उम्मीदवार उतारेगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT