advertisement
तेलुगूदेशम पार्टी (टीडीपी) के दोनों मंत्रियों ने केंद्रीय कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है. इससे पहले इस्तीफा देने वाले मंत्रियों अशोक गजपति राजू और वाई एस चौधरी के साथ प्रधानमंत्री ने बैठक भी की थी.
केंद्र सरकार के लिए आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देना काफी मुश्किल है. इसके लिए नियमों में बदलाव करने होंगे. हालांकि, सरकार आंध्र प्रदेश के विकास के लिए हर मदद की बात कर रही है, लेकिन अगर वो नियमों में बदलाव करती है तो बिहार और दूसरे राज्यों की मांग उसके लिए मुश्किलें बढ़ा सकती हैं.यही वजह कि सरकार टीडीपी की मांग के आगे झुकने को तैयार नहीं हुई.
चंद्रबाबू नायडू ने सदन में कहा, 'अरुण जेटली ने बुधवार को जो कहा वो अच्छा नहीं है. आप पूर्वोत्तर राज्यों का हाथ मजबूती से पकड़े हुए हैं लेकिन आंध्र प्रदेश का नहीं. आप उन्हें औद्योगिक प्रोत्साहन दे रहे हैं लेकिन आंध्र के साथ ऐसा कुछ भी नहीं कर रहे. ये भेदभाव क्यों है?'
चंद्रबाबू नायडू ने कहा, “केंद्र में हमारे मंत्रियों और राज्य में बीजेपी के मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है. हालांकि, इन मंत्रियों ने राज्य के लिए काफी कुछ किया. मैं उनकी सेवाओं के लिए उन्हें धन्यवाद देता हूं.”
आज लोकसभा में कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया. इसके बाद लोकसभा को 12 बजे तक स्थगित कर दिया गया.
एनडीए में टीडीपी और बीजेपी के बीच मचे घमासान को कांग्रेस ने मैच फिक्सिंग बताया है.
टीडीपी के सांसद राम माधव नायडू का कहना है कि हम अपना अधिकार मांग रहे हैं. ये टीडीपी-बीजेपी के बीच राजनीतिक लड़ाई नहीं है बल्कि राज्य के अधिकार के लिए लड़ाई है.
अांध्रप्रदेश में बीजेपी के मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है. चंद्रबाबू कैबिनेट में शामिल बीजेपी के मंत्री कमिनेनी श्रीनिवास और पी.मणिक्याला राव ने अमरावती में शुरू हुई मंत्रिमंडल की बैठक से पहले अपना इस्तीफा सौंपा.
NDA को बड़ा धक्का, सहयोगी पार्टी TDP के मंत्री देंगे इस्तीफा
आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा न देने से नाराज
आंध्र प्रदेश: TDP से अलग होगी BJP
चंद्रबाबू कैबिनेट में शामिल बीजेपी मंत्रियों ने दिया इस्तीफा
अशोक गणपति राजू और वाई एस चौधरी आज संसद में देंगे बयान
आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा न दिए जाने से नाराज टीडीपी के दोनों मंत्री केंद्रीय कैबिनेट से इस्तीफा देंगे. तेलुगू देशम पार्टी (TDP) और केंद्र सरकार के बीच तल्खी काफी दिनों से चल रही थी. लेकिन अब मोदी सरकार की तरफ से टीडीपी की मांग को ठुकरा दिया गया, जिसके बाद चंद्रबाबू नायडू की पार्टी ने ये बड़ा फैसला लिया है.
केंद्र सरकार के लिए आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देना काफी मुश्किल है. इसके लिए नियमों में बदलाव करने होंगे. हालांकि, सरकार आंध्र प्रदेश के विकास के लिए हर मदद की बात कर रही है, लेकिन अगर वो नियमों में बदलाव करती है तो बिहार और दूसरे राज्यों की मांग उसके लिए मुश्किलें बढ़ा सकती हैं.यही वजह कि सरकार टीडीपी की मांग के आगे झुकने को तैयार नहीं है.
ये भी पढ़ें-
NDA को बड़ा धक्का, सहयोगी पार्टी TDP के मंत्री देंगे इस्तीफा
(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 08 Mar 2018,10:35 AM IST