मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019प्रधानमंत्री को 32 लेटर लिखे,जवाब एक का भी नहीं मिला: अन्ना हजारे

प्रधानमंत्री को 32 लेटर लिखे,जवाब एक का भी नहीं मिला: अन्ना हजारे

सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कहा है कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अबतक कुल 32 लेटर लिखे हैं

आईएएनएस
पॉलिटिक्स
Published:
फाइल फोटो
i
फाइल फोटो
(फोटोः PTI)

advertisement

सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कहा है कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अबतक कुल 32 लेटर लिखे हैं, जिनमें 10 लोकपाल कानून और बाकी किसानों और जमीन से जुड़ी समस्याओं को लेकर हैं. लेकिन इनमें से किसी भी लेकर का जवाब उन्हें नहीं मिला है. अन्ना ने ये बातें मध्य प्रदेश के खजुराहो में कही हैं वो शनिवार से शुरू हुए दो दिवसीय राष्ट्रीय जल सम्मेलन में हिस्सा लेने आए थे.

‘काम ज्यादा है या इगो है’

अन्ना हजारे ने कहा-

सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे (फोटोः IANS)
लगातार पत्र लिखने के बावजूद प्रधानमंत्री की ओर से जवाब नहीं आया. उसके बाद एक पत्र में लिखना पड़ा कि आपके पास काम ज्यादा है, इसलिए समय नहीं मिलता पत्र लिखने के लिए, या फिर आपके दिल में इगो है, इसलिए जवाब नहीं दे रहे. उसी के बाद 23 मार्च से अनिश्चितकालीन आंदोलन का तय कर लिया. ये भगतसिंह और राजगुरु का शहीद दिवस है.

‘मोदी सरकार ने लोकपाल को और कमजोर कर दिया’

एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटोः Facebook)

अन्ना ने एक सवाल के जवाब में कहा, "कांग्रेस सरकार को कुल 70 पत्र लिखे थे और 2011 में रामलीला मैदान में आंदोलन करने पर सरकार ने लोकपाल विधेयक पारित कर दिया था. मगर उस कानून में कमी रह गई थी. वर्तमान सरकार ने तो उसे और कमजोर कर दिया है. इसीलिए 23 मार्च से आंदोलन शुरू कर रहे हैं. यह आंदोलन तबतक चलेगा जबतक लोकपाल कानून को मजबूत नहीं किया जाता और किसानों का कर्ज माफ नहीं हो जाता. आंदोलन पूरी तरह अहिंसक होगा, सरकार जेल भेंजेगी तो जेल आना-जाना लगा रहेगा."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कांग्रेस-बीजेपी में कोई अंतर नहीं: अन्ना

अन्ना ने कहा, "कांग्रेस और बीजेपी में कोई अंतर नहीं है. दोनों को अपने दल को मजबूत करने की ज्यादा चिंता है. उन्हें देश और समाज की हालत से कोई लेना-देना नहीं है."

उन्होंने आगे कहा, "मनमोहन सिंह बोलते नहीं थे और उन्होंने लोकपाल-लोकायुक्त कानून को कमजोर किया. अब मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लोकपाल को कमजोर करने का काम किया है. मनमोहन सिंह के समय कानून बन गया था, उसके बाद नरेंद्र मोदी ने संसद में 27 जुलाई, 2016 को एक संशोधन विधेयक के जरिए यह तय किया गया कि जितने भी अफसर हैं, उनकी पत्नी, बेटे, बेटी को हर साल अपनी संपत्ति का ब्योरा नहीं देना होगा. जबकि कानून में ये ब्योरा देना जरूरी था."

सरकार की नीयत पर अन्ना के सवाल

अन्ना ने मौजूदा सरकार की नीयत पर सवाल खड़े करते हुए कहा, "लोकसभा में एक दिन में संशोधन विधेयक बिना चर्चा के पारित हो गया, फिर उसे राज्यसभा में 28 जुलाई को पेश किया गया. उसके बाद 29 जुलाई को उसे राष्ट्रपति के पास भेजा गया, जहां से हस्ताक्षर हो गया. जो कानून पांच साल में नहीं बन पाया, उसे तीन दिन में कमजोर कर दिया गया."

अन्ना ने आरोप लगाया, “मनमोहन सिंह और मोदी, दोनों के दिल में देश सेवा और समाज हित की बात नहीं है. वे उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे, लेकिन किसानों की चिंता उन्हें नहीं है.”

सामाजिक कार्यकर्ता ने आगे कहा, "उद्योग में जो सामान तैयार होता है, लागत का दाम देखे बिना ही दाम की पर्ची चिपका दी जाती है. लेकिन किसानों का जितना खर्च होता है उतना भी दाम नहीं मिलता. ऊपर से किसान से कर्ज पर कंपाउंड इंटरेस्ट वसूला जाता है. कई बार तो ब्याज की दर 24 प्रतिशत तक पहुंच जाती है. साल 1950 का कानून है कि किसानों पर चक्रवृद्धि ब्याज नहीं लगा सकते, मगर लग रहा है."

बुजुर्ग किसानों के लिए पेंशन की मांग

खेत में खड़ा किसान (प्रतीकात्मक तस्वीर: iStock Images)

अन्ना ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर कहा था कि किसानों से जो ब्याज साहूकार नहीं ले सकते, वह ब्याज बैंक वसूल रहे हैं. बैंक नियमन अधिनियम का पालन नहीं हो रहा है, इसे भारतीय रिजर्व बैंक को देखना चाहिए.

अन्ना ने कहा कि 60 साल की आयु पार कर चुके किसानों को पांच हजार रुपये मासिक पेंशन दिया जाना चाहिए. उन्होंने उद्योगपतियों का कर्ज माफ किए जाने पर सवाल उठाया और कहा, "उद्योगपतियों का हजारों करोड़ रुपये कर्ज माफ कर दिया गया है. मगर किसानों का मुश्किल से 60-70 हजार करोड़ रुपये कर्ज, क्या सरकार माफ नहीं कर सकती?"

अन्ना का मानना है, "सरकारें तब तक नहीं सुनतीं, जबतक उन्हें ये डर नहीं लगने लगे कि विरोध के चलते वे गिर सकती हैं. इसलिए जरूरी है कि एकजुट होकर आंदोलन किया जाए. जब तक 'नाक नहीं दबाई जाएगी, मुंह नहीं खुलेगा'."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT