advertisement
नागरिकता कानून को लेकर देशभर में प्रदर्शन जारी हैं, कुछ लोग इसके विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं कुछ प्रदर्शन इसके समर्थन में चल रहे हैं. बीजेपी नेता और समर्थक लगातार नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों पर हमलावर हैं. लेकिन केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने अपनी चुनावी रैली में गद्दारों को गोली मारने के नारे लगवा दिए.
केंद्रीय मंत्री ठाकुर दिल्ली के रिठाला में बीजेपी उम्मीदवार मनीष चौधरी के चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे. उनके साथ इस मौके पर बीजेपी के कई नेता मौजूद थे. ठाकुर ने यहां कहा कि शाहीन बाग में जो प्रदर्शन हो रहा है उसके पीछे विपक्षी दलों का हाथ है. इसके बाद उन्होंने समर्थकों से नारे लगाने को भी कहा.
अनुराग ठाकुर बीजेपी के एक बड़े नेता हैं और मोदी सरकार में वित्त राज्यमंत्री के पद पर हैं. उन्होंने दिल्ली में एक चुनावी रैली के दौरान अचानक नारे लगाने शुरू कर दिए. जिसमें 'देश के गद्दारों को गोली मारो...' के नारे लगाए गए. इन नारों के अंत में गाली का भी इस्तेमाल किया गया. बता दें कि जामिया में हिंसा के बाद बीजेपी की रैली में भी ऐसे ही नारे लगाए गए थे.
बता दें कि इससे पहले भी कई बार बीजेपी के कुछ छोटे नेता इस तरह के विवादित नारों का इस्तेमाल कर चुके हैं. लेकिन पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी केंद्रीय मंत्री और बड़े बीजेपी लीडर ने ऐसे नारे लगवाएं हों.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined