मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अररिया उपचुनाव: ‘MY समीकरण’ से RJD का कब्जा या BJP की होगी वापसी?

अररिया उपचुनाव: ‘MY समीकरण’ से RJD का कब्जा या BJP की होगी वापसी?

अररिया लोकसभा सीट आरजेडी सांसद तस्लीमुद्दीन के निधन के बाद खाली हो गई थी, पिछले 5 लोकसभा चुनाव का ब्योरा जानिए

अभय कुमार सिंह
पॉलिटिक्स
Updated:
अररिया लोकसभा सीट आरजेडी सांसद तस्लीमुद्दीन के निधन के बाद खाली हो गई थी
i
अररिया लोकसभा सीट आरजेडी सांसद तस्लीमुद्दीन के निधन के बाद खाली हो गई थी
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

बिहार में महागठबंधन की गांठ खुल गई है और उससे दो नए गठबंधन बन गए हैं. एक तरफ है बीजेपी-जेडीयू-एलजेपी का सत्ताधारी गठबंधन तो दूसरी तरफ है जेडीयू-कांग्रेस. लालू-नीतीश के अलगाव प्रकरण के बाद बने इन नए गठबंधनों की असली परीक्षा अररिया लोकसभा सीट पर होगी, जिसके लिए उपचुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. 11 मार्च को वोटिंग और 14 मार्च को नतीजे आएंगे. अररिया लोकसभा सीट आरजेडी सांसद तस्लीमुद्दीन के निधन के बाद खाली हो गई थी.

पिछले लोकसभा चुनावों के ट्रेंड

साल 2014 लोकसभा चुनाव की बात करें तो आरजेडी कैंडिडेट तस्लीमुद्दीन ने बीजेपी कैंडिडेट प्रदीप कुमार सिंह को करीब 1.5 लाख वोटों से हराया था. प्रदीप इस सीट से 2009 में बीजेपी सांसद भी रह चुके हैं.

(फोटो: कनिष्क दांगी/ क्विंट हिंदी)
(फोटो: कनिष्क दांगी/ क्विंट हिंदी)
(फोटो: कनिष्क दांगी/ क्विंट हिंदी)
(फोटो: कनिष्क दांगी/ क्विंट हिंदी)
(फोटो: कनिष्क दांगी/ क्विंट हिंदी)
2009 लोकसभा चुनाव में बीजेपी के प्रदीप कुमार सिंह ने लोकजनशक्ति पार्टी के कैंडिडेट को हराया था. इससे पहली भी यानी 2004 के चुनाव में यहां पर बीजेपी का कब्जा रहा है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

लोकसभा क्षेत्र में 6 विधानसभा सीटें

अररिया लोकसभा क्षेत्र में 6 विधानसभा सीटें हैं, जिसमें 5 पर NDA काबिज है वहीं 1 सीट कांग्रेस के पास है. सीट पर पिछले दो दशकों में हुई 5 लोकसभा चुनावों में 3 बार बीजेपी तो दो बार आरजेडी की सरकार बनी है. ये बता दें कि बिहार में हुए इन लोकसभा चुनावों में पार्टियों का समीकरण भी बदला है. कभी जेडीयू, बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ी है तो कभी कांग्रेस, आरजेडी के साथ.

क्या NDA Vs UPA है ये चुनाव?

जानकारों का मानना है कि अररिया सीट का चुनाव NDA Vs UPA  'किस्म' का हो सकता है. 2019 लोकसभा चुनाव से पहले साफ है कि कौन सी क्षेत्रीय पार्टी किस खेमे की तरफ जा रही है. ऐसे में वोटरों को भी अंदाजा लगाने में दिक्कत नहीं होना चाहिए. इस सीट पर मुस्लिम-यादव समुदाय का दबदबा है. 45 फीसदी से ज्यादा मुस्लिम और यादव मतदाता यहां हैं, ऐसे में लालू प्रसाद यादव की पार्टी को यहां बढ़त हो सकती है, हालांकि चुनाव पूर्व ऐसे कोई अनुमान नहीं लगाए जा सकते. जातीय समीकरणों को देखते हुए बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए गठबंधन को उम्मीदवार चुनने में मुश्किल हो सकती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 09 Feb 2018,05:57 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT