मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मजीठिया से माफी मांगने पर केजरीवाल की फजीहत, पार्टी में भी विरोध

मजीठिया से माफी मांगने पर केजरीवाल की फजीहत, पार्टी में भी विरोध

योगेंद्र यादव ने भी सुखपाल खैरा का समर्थन करते हुए कहा है कि केजरीवाल को सार्वजनिक जीवन से संन्यास ले लेना चाहिए.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
(फोटो: PTI/Bikramsinghmajithia blog)
i
(फोटो: PTI/Bikramsinghmajithia blog)
मजीठिया मानहानि मामले में अमृतसर जिला कोर्ट में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आरोप तय

advertisement

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री और अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया से लिखित माफी मांगी है. केजरीवाल के इस कदम की कड़ी आलोचना हो रही है. आम आदमी पार्टी के पंजाब इकाई के नेता सुखपाल सिंह खैरा ने बगावती तेवर दिखाते हुए कहा है कि केजरीवाल ने बिना पार्टी में चर्चा किए ही ये फैसला लिया है. कुमार विश्वास ने भी ट्वीट करके केजरीवाल पर कटाक्ष किया है.

केजरीवाल पर है मानहानि का केस?

ये मामला मार्च 2016 का है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के रेवेन्यू मिनिस्टर बिक्रम सिंह मजीठिया पर ड्रग्स व्यापार करने का आरोप लगाया था. ‘आम आदमी पार्टी की तरफ से बयान दिया गया था कि मजीठिया ने पंजाब के हजारों युवाओं को बर्बाद कर दिया है. पंजाब में मजीठिया के देखरेख में ड्रग्स का रैकेट चलाया जा रहा है. इसके मजीठिया ने आम आदमी पार्टी पर मानहानि का केस किया था. अब इसी मामले में केजरीवाल ने मजीठिया से माफी मांगी है.

केजरीवाल का माफीनामा

AAP के अंदर से विरोध शुरू

पंजाब AAP के विधायक सुखपाल खैरा ने कहा है कि उन्हें केजरीवाल के माफीनामे की टाइमिंग समझ में नहीं आई. उन्होंने कहा है कि हाल ही में एसटीएफ ने हाईकोर्ट से मजीठिया के खिलाफ ड्रग्स मामले में आगे की कार्रवाई के लिए ठोस सबूत होने की बात कही है. आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक योगेंद्र यादव ने भी खैरा का समर्थन करते हुए कहा है कि केजरीवाल को सार्वजनिक जीवन से संन्यास ले लेना चाहिए.

प्रशांत भूषण ने भी ट्वीट करके केजरीवाल को फटकारा है. उन्होंने कहा है कि इस तरह के जानबूझकर आरोप लगाना, ऐसे नेता का राजनीतिक करियर खत्म कर सकता है जो वैकल्पिक राजनीति का वादा कर सत्ता में आया हो.

(फोटो: क्विंट हिंदी)

बता दें कि इससे पहले केजरीवाल मानहानि केस में नितिन गडकरी समेत कुछ नेताओं से माफी मांग चुके हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT