मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019केजरीवाल ने मंत्रियों के साथ LG के दफ्तर में डाला डेरा

केजरीवाल ने मंत्रियों के साथ LG के दफ्तर में डाला डेरा

अपनी मांगों को लेकर सोमवार शाम से LG ऑफिस में धरने पर सीएम

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
उपराज्यपाल कार्यालय में मंत्रियों के साथ सीएम अरविंद केजरीवाल
i
उपराज्यपाल कार्यालय में मंत्रियों के साथ सीएम अरविंद केजरीवाल
(फोटोः Twitter)

advertisement

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके 3 मंत्री अपनी मांगों को लेकर सोमवार शाम से उपराज्यपाल के ऑफिस में धरने पर बैठे हैं. केजरीवाल और उनके मंत्रियों ने आईएएस अधिकारियों को हड़ताल खत्म करने का निर्देश देने और चार महीनों से कामकाज रोककर रखे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने सहित तीन मांगें की है.

सोमवार शाम से LG ऑफिस में

केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और दो अन्य मंत्री गोपाल राय और सत्येंद्र जैन ने सोमवार शाम 5.30 बजे उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात की और तब से वे उपराज्यपाल ऑफिस में बैठे हैं.

केजरीवाल ने उप राज्यपाल ऑफिस से सुबह ट्वीट कर कहा, ‘‘मेरे प्यारे दिल्लीवासियों, शुभ प्रभात. संघर्ष जारी है.”

LG ने धरने की आलोचना की

उपराज्यपाल कार्यालय ने धरने की आलोचना करते हुए कहा कि बगैर किसी कारण का यह प्रदर्शन हो रहा है.

बैजल के ऑफिस से जारी एक बयान में कहा गया कि उपराज्यपाल को अधिकारियों को समन भेजने और उनकी हड़ताल तुरंत खत्म कराने के निर्देश जारी के लिए धमकाया गया.

केजरीवाल, सिसोदिया, राय और जैन के हस्ताक्षर वाला एक पत्र सुबह बैजल को भेजा गया, जिसमें उनसे आईएएस अधिकारियों की ‘हड़ताल' को खत्म करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने के लिए कहा गया है. इसमें उन सभी अधिकारियों को लिखित आदेश जारी करने के लिए भी कहा गया है जो अगर काम पर नहीं लौटे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और अगर जरूरत पड़ी तो उन पर एस्मा भी लगाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल ने मांगी माफी, अरुण जेटली ने किया माफ

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

केजरीवाल ने कहा, उनके पास सबकुछ, फिर क्यों घबराएं हैं

सोमवार शाम से ही एलजी ऑफिस में अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्री(फोटोः Twitter)

अंशु प्रकाश से मारपीट के बाद से हालात खराब

सरकार के मुताबिक, मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से कथित मारपीट के बाद से आईएएस अधिकारी हड़ताल पर हैं और वे आप मंत्रियों के साथ बैठकों का बहिष्कार कर रहे हैं. इस वजह से सरकारी कामकाज प्रभावित हो रहा है.

हालांकि, अधिकारियों के एक संगठन ने कहा कि कोई भी अधिकारी हड़ताल पर नहीं है और किसी भी काम पर असर नहीं पड़ा है.

ये भी पढे़ं- OPINION: क्या क्रांतिकारी अरविंद केजरीवाल अब बन गए हैं ‘माफीवाल’

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 12 Jun 2018,12:34 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT