advertisement
दिल्ली चुनाव में प्रचंड जीत के बाद अब अरविंद केजरीवाल फिर एक बार सीएम पद की शपथ लेंगे. दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार को उनका शपथ ग्रहण समारोह होगा. इसके लिए केजरीवाल सरकार की तरफ से पूरी दिल्ली को न्योता दिया गया है. इससे पहले बताया गया था कि केजरीवाल के सभी कैबिनेट मंत्री उनके साथ शपथ लेंगे. अब उनके नाम भी सामने आ चुके हैं. वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने केजरीवाल को दिल्ली का सीएम नियुक्त कर दिया है.
अरविंद केजरीवाल के साथ 16 फरवरी को डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन, राजेंद्र गौतम शपथ लेंगे. ये सभी लोग सीएम केजरीवाल के बाद बारी-बारी शपथ लेते नजर आएंगे.
सीएम अरविंद केजरीवाल के तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी खासतौर पर न्योता दिया गया है. इसके बाद अब पीएम मोदी भी 16 फरवरी को रामलीला मैदान में नजर आ सकते हैं. हालांकि अभी तक उनकी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं हुई. पीएम के अलावा केजरीवाल ने पूरी दिल्ली के लोगों को भी आने का न्योता दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 14 Feb 2020,08:57 PM IST