advertisement
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. ‘आप’ के राष्ट्रीय सम्मेलन में उन्होंने गुजरात के लोगों से बीजेपी को हराने के लिए वोट करने की अपील की.
गुजरात के लोगों से केजरीवाल ने कहा कि ऐसी किसी भी पार्टी को वोट दें, जिसके बारे में उन्हें लगता है कि वो राज्य में सत्तारूढ़ बीजेपी को हरा सकती है.
भ्रष्टाचार के मामले पर केजरीवाल ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तरह ही केंद्र की बीजेपी सरकार ने भी तीन साल में घोटालों की झड़ी लगा दी है. उन्होंने गुजरात विधानसभा चुनाव का हवाला देते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि बीजेपी की सरकारों को कांग्रेस की तरह ही उखाड फेंका जाए.
केजरीवाल ने केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी पर आरोप लगाया कि वो सांप्रदायिकता की राजनीति कर पाकिस्तान का एजेंडा आसान कर रही है. उन्होंने कहा, “देश बेहद नाजुक दौर से गुजर रहा है, जबकि हिंदू मुसलमान को आपस में लडाकर देश को बांटने की कोशिश की जा रही है. केजरीवाल ने कहा कि देश को तोड़ने का जो काम आईएसआई 70 साल में नहीं कर पाई, वो काम बीजेपी ने तीन साल में कर दिया.”
पार्टी के मंच से ही असंतुष्ट नेता कुमार विश्वास ने अपने मन की भड़ास जमकर निकाली. पार्टी नेतृत्व पर कार्यकर्ताओं की बात नहीं सुनने और अहंकारी रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुये उन्होंने कहा कि कुछ लोग दूसरे दलों से आकर आप को उसके मकसद से दूर कर रहे हैं. विश्वास ने किसी का नाम लिये बिना कहा, मुझे पांच छह महीनों में पहली बार बोलने का मौका मिला है. उन्होंने कहा कि पिछले पांच महीनों की संवादहीनता के कारण जितनी बेचैनी मुझे हुयी है, वो मैं समझ सकता हूं और जिन्हें पांच साल से बोलने नहीं दिया गया उन्हें कितनी बेचैनी होगी.
आप के गठन के पांच साल पूरा होने पर इस राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन दिल्ली के रामलीला मैदान में किया गया. इसमें पार्टी के 22 राज्यों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. इसी रामलीला मैदान में अन्ना हजारे ने ‘इंडिया अगेंस्ट करप्शन’ आंदोलन शुरू किया था. इसके बाद 2012 में आप का गठन हुआ.
(इनपुटः PTI और IANS से)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined