advertisement
लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद अब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है. उन्होंने दिल्ली में महिलाओं के लिए डीटीसी, क्लस्टर और मेट्रो में फ्री सफर की घोषणा की है. केजरीवाल ने कहा है इसका पूरा खर्चा दिल्ली सरकार उठाने को तैयार है. ये स्कीम दिल्ली में अगले दो-तीन महीने में शुरू हो जाएगी.
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए ये कदम उठाया गया है. उन्होंने कहा कि महंगे किराए की वजह से महिलाएं मेट्रो आदि का प्रयोग कम करती हैं, इसीलिए उनके सुरक्षित सफर को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है.
अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्होंने किराए के लिए पैसा देने से इनकार कर दिया. केजरीवाल ने कहा, 'हमने केंद्र को कहा कि आप टिकट के पैसे मत बढ़ाइए लेकिन वो नहीं माने. हमने उनसे कहा कि हम 50-50 प्रतिशत के पार्टनर हैं, इसीलिए बढ़े हुए किराए में सब्सिडी देते हैं, लेकिन वो नहीं माने. अब दिल्ली सरकार खुद इसका खर्च उठाने जा रही है. हमें इसके लिए किसी के अप्रूवल की जरूरत नहीं है.'
अरविंद केजरीवाल ने इस स्कीम के तहत उन महिलाओं से भी अपील की है जो टिकट खरीदने में सक्षम हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी कई महिलाएं भी हैं जो ट्रांसपोर्ट के इन साधनों का आसानी से प्रयोग कर टिकट खरीद सकती हैं. उन्हें किसी भी सब्सिडी की जरूरत नहीं है. हम उन सभी महिलाओं से अपील करते हैं कि सब्सिडी लेने की बजाय टिकट खरीदें, जिससे बाकी महिलाओं को फायदा पहुंच पाए. केजरीवाल ने कहा, मैंने अधिकारियों को डीटीसी और मेट्रो को मिलाकर विस्तार में एक प्रपोजल बनाने के लिए एक हफ्ते का वक्त दिया है. जिसके बाद फाइनल होगा कि ये मुफ्त यात्रा की स्कीम कब लागू होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 03 Jun 2019,01:34 PM IST