advertisement
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस अपने संगठन में बदलाव करने में जुट गयी है. इसी क्रम में पार्टी ने गुरुवार (31 अगस्त) को दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर वरिष्ठ नेता अरविंद सिंह लवली की नियुक्ति की. लवली, चौधरी अनिल कुमार की जगह लेंगे.
अरविंद सिंह लवली दिल्ली की मुख्यमंत्री रही शीला दीक्षित के तीनों कार्यकाल के दौरान प्रमुख विभागों के मंत्री रहे थे. कांग्रेस ने लवली की नियुक्ति 'INDIA' गठबंधन की मुंबई में तीसरी बैठक से पहले की.
लवली को आम आदमी पार्टी के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध निभाने के लिए जाना जाता है, उदाहरण के लिए, इनका रुख दिल्ली के शीर्ष पद के लिए कांग्रेस के अन्य दावेदारों - अजय माकन और संदीप दीक्षित के उलट है. यह दोनों इस तरह के गठबंधन के विरोध में मुखर रहे हैं.
हालांकि, कांग्रेस की दिल्ली इकाई में कुछ लोग हैं जिन्होंने तर्क दिया कि लवली की नियुक्ति का मतलब AAP के साथ उसके संबंधों के ठीक उलट होगा.
2019 में, जब बीजेपी ने राजधानी की सभी सात लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की थी, लवली अपने निर्वाचन क्षेत्र में दूसरे स्थान पर रहे थे.
पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि 2024 के बाद 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए लवली की नियुक्ति महत्वपूर्ण है, जिसमें कांग्रेस निश्चित रूप से AAP के खिलाफ लड़ेगी. वरिष्ठ नेता ने कहा, “उनकी नियुक्ति को शीला दीक्षित की विरासत की निरंतरता के रूप में देखा जाना चाहिए, जिनकी सरकार के तहत दिल्ली में बदलाव आया था और जो 2025 के चुनावों के लिए हमारे अभियान की नींव बनेगी.”
उन्होंने आगे कहा कि, “बीजेपी को रोकने के लिए अब राज्य की प्रतिद्वंद्विता को भूलने की जरूरत है. लेकिन हम 2025 में AAP के खिलाफ आमने-सामने होंगे, चाहे कुछ भी हो जाए. जरा देखिए कि AAP ने दिल्ली के साथ क्या किया है, उन्होंने कांग्रेस द्वारा बनाई गई हर चीज को नष्ट कर दिया है.”
लवली का दिल्ली की राजनीति में एक लंबा करियर रहा है, सबसे पहले उन्होंने एनएसयूआई के हिस्से के रूप में एक छात्र नेता के रूप में काम किया है. वह 30 साल की उम्र में गांधी नगर से पहली बार विधायक चुने गए. अब वह चार बार के विधायक रह चुके हैं. 2013 में वह पहली बार दिल्ली कांग्रेस प्रमुख नियुक्त किए गए.
(इनपुट्स - इंडियन एक्सप्रेस)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined