advertisement
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होना, पीएम नरेंद्र मोदी की संवैधानिक शपथ का उल्लंघन होगा.
5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर के लिए होने वाले भूमि पूजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही देश की प्रमुख हस्तियों के शामिल होने की संभावना है.
न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, भूमि पूजन समारोह को लेकर हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था, ''लोग अपने घरों में और संत-महंत अपने मंदिरों में घी के दीपक जलाएं. कोरोना संक्रमण के कारण सभी लोगों की उत्सव में प्रत्यक्ष भागीदारी संभव नहीं है, लेकिन दूरदर्शन पर भूमि पूजन का लाइव प्रसारण होगा. सभी लोग अपने घरों से ही इस ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बन सकेंगे.''
भूमि पूजन से पहले अयोध्या को संवारने का काम चल रहा है. अयोध्या के नगर आयुक्त नीरज शुक्ल ने बताया कि मुख्यमंत्री की मंशा के हिसाब से अयोध्या को सजाने और संवारने का काम बहुत तेज गति से हो रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined