advertisement
एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) पर हमला करने वाले शख्स ने सरेंडर कर दिया है. बता दें कि उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार कर वापस दिल्ली लौटते समय उनकी गाड़ी पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया था. ये घटना हापुड़ के छिजारसी टोल गेट पर हुई थी. इसी घटना में एक आरोपी ने सरेंडर कर दिया है. जबकि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. सहारनपुर पुलिस कहा-
हापुड़ पुलिस ASP सर्वेश मिश्रा ने क्विंट से बातचीत में बताया कि शुभम के खिलाफ कोई पुराना रिकॉर्ड नहीं मिला है.जबकि दूसरे आरोपी के खिलाफ 2021 में एक एफआईआर हुई थी. दोनों ही आरोपी कट्टर हिंदू थे.
एएसपी मिश्रा ने आगे बताया कि "ये आरोपी सोशल मीडिया पर स्पीच सुन-सुन कर रेडिक्लाइज हुए हैं. अब तक की सूचना जुटाने के बाद पता चला है कि सचिन इस घटना में मेन है और दूसरे आरोपी की विचारधारा उस तरह की नहीं है. ओवैसी का कार्यक्रम ये सोशल मीडिया से फॉलो करता था. AIMIM के पदाधिकारियों के पोस्ट देखकर ये उनके कार्यक्रमों की जानकारी जुटाता था. इससे पहले ये मेरठ गया वहां से पिथौर गया, मतलब ये काफी पहले से असदुद्दीन ओवैसी को फॉलो कर रहा था, उनके बगल में इसकी फोटो मिली है."
यह हमला तब हुआ जब असदद्दुीन ओवैसी उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार कर वापस दिल्ली लौट रहे थे और वे छिजारसी टोल गेट पर थे. उन्होंने ट्वीट किया था कि, "कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियां चलाई गयी. 4 राउंड फायर हुए. 3-4 लोग थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए. मेरी गाड़ी पंक्चर हो गयी, लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहां से निकल गया. हम सब महफूज हैं. अलहमदु’लिलाह."
इस घटना में मुख्य आरोपी सचिन की तस्वीरें बीजेपी नेताओं के साथ देखी गई हैं. सचिन ने 2019 में फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें वो बीजेपी नेता डॉ महेश शर्मा के साथ खड़ा दिख रहा है. इसके अलावा बीजेपी से जुड़े एक पोस्टर पर भी उसकी तस्वीर है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 04 Feb 2022,12:35 PM IST