advertisement
एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के दिल्ली आवास पर तोड़फोड़ की जानकारी सामने आई है. बताया गया है कि उनके दिल्ली आवास पर कुछ लोग पहुंचे और उन्होंने वहां तोड़फोड़ शुरू कर दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया.
इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में डीसीपी नई दिल्ली के हवाले से बताया है कि, इस मामले में जिन पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है वो हिंदू सेना के हैं. ये सभी लोग दिल्ली के मंडोली इलाके के रहने वाले हैं.
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी की तरफ से भी अब इस घटना को लेकर प्रतिक्रिया सामने आई है. ओवैसी ने इसे लेकर बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि,
हैदराबाद से सांसद ओवैसी के घर के बाहर लगा उनके नाम का बोर्ड और कुछ लैंप को तोड़ा गया है. फिलहाल ये साफ नहीं हो पाया है कि इन लोगों ने ओवैसी के आवास को निशाना क्यों बनाया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 21 Sep 2021,08:04 PM IST