advertisement
देश में चुनावी माहौल के बीच योगी आदित्यनाथ के बयान भी धारदार होते जा रहे हैं. पहले उन्होंने हनुमान को दलति बताकर विवाद खड़ा कर दिया था, अब उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी पर तीखा हमला किया है.
तेलंगाना चुनाव में हैदराबाद प्रचार करने पहुंचे योगी ने कहा कि अगर राज्य में बीजेपी की सरकार आती है तो AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी को प्रदेश से भागना होगा.
योगी आदित्यनाथ ने राजस्थान में एक चुनावी रैली में दिए भाषण में हनुमान को गिरवासी और दलित बताया था. उनके इस बयान के बाद विपक्षी पार्टियों समेत कई संगठनों ने नाराजगी जताई थी.
योगी के बयान के बाद सियासत भी तेज हो गई थी. बयान को लेकर विवाद थमा भी नहीं था कि नेशनल कमीशन फॉर शिड्यूल्ड ट्राइब्स यानी राष्ट्रीय जनजातीय आयोग के मुखिया नंद कुमार साय ने कह डाला कि, “भगवान हनुमान आदिवासी समुदाय से थे.”
योगी के बयान से नाराज लोगों का कहना है कि सीएम का बयान जातिवाद फैलाने की कोशिश है, उन्होंने भगवान को भी जाति में बांट दिया. राजस्थान में सर्व ब्राह्मण सभा ने योगी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है. वहीं उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद के वकील त्रिलोक दिवाकर ने सीएम के बयान को हिंदुओं की भावनाओं को ठोस पहुंचाने वाला बताते हुए कोर्ट में केस किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined