advertisement
देशभर में नागरिकता कानून को लेकर हो रहे प्रदर्शन पर एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर बयान दिया है. ओवैसी ने कहा है कि यह कानून मजहब के आधार पर बना है. इसीलिए इसका विरोध हो रहा है. लेकिन प्रदर्शन के नाम पर हिंसा नहीं होनी चाहिए.
नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के खिलाफ AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दायर की है. ओवैसी के अलावा कई अन्य लोगों और संगठनों ने इस कानून के खिलाफ याचिका दायर की हैं.
इससे पहले जब नागरिकता कानून एक बिल था, तब असदुद्दीन ओवैसी ने 9 दिसंबर को लोकसभा में इस बिल का विरोध करते हुए इसकी कॉपी फाड़ दी थी. ओवैसी ने कहा कि ये विधेयक इसलिए लाया गया है ताकि देश का दोबारा से विभाजन हो सके. ओवैसी ने इस विधेयक को हिटलर के कानून से भी बदतर बताया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 20 Dec 2019,04:55 PM IST