advertisement
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को कहा कि बीजेपी शासित राज्यों में 'लव जिहाद' से संबंधित लाया जाने वाला कानून बीजेपी की ओर से लोगों को मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाने का प्रयास है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी बेरोजगारी और आर्थिक संकट की समस्या को सुलझा नहीं पा रही है, इसलिए इनसब चीजों को सामने ला रही है.
हैदराबाद के सांसद ने कहा, "इस तरह के कानून संविधान के अनुच्छेद 14 और 21 का उल्लंघन होंगे. उन्हें (बीजेपी शासित राज्यों को) संविधान पढ़ना चाहिए. वे इस नफरत में काफी आगे बढ़ गए हैं. यह काम नहीं करेगा."
उन्होंने कहा, "करोड़ों लोगों ने कोरोनावायरस की वजह से अपनी नौकरियां गंवा दी है. सरकार नौकरी नहीं दे सकती. जीडीपी जीरो हो गया है और सरकार इस संबंध में कुछ भी करने में सक्षम नहीं है. देश में नौकरी की जरूरत है. प्रवासी मजदूर कई तरह की मुश्किलों का सामना कर रहे हैं. अर्थव्यवस्था लगातार नीचे जा रही है और बच्चे बाल मजदूरी के दलदल में धंसते चले जा रहे हैं. लेकिन इन सब मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए, वे इस तरह की ड्रामेबाजी कर रहे हैं."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined