advertisement
तमिलनाडु की पूर्व सीएम जे जयललिता के निधन के बाद खाली हुई आरके नगर विधानसभा सीट पर गुरुवार को उपचुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो गई. खबर के मुताबिक, 3 बजे दिन तक 57.16 फीसदी मतदान हुआ था. उपचुनाव के परिणाम 24 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.
इस सीट पर AIADMK ने ई. मधुसूदन को उम्मीदवार बनाया है, वहीं उसके मुकाबले डीएमके के एम. मरुधु गणेश और AIADMK से दरकिनार किए गए शशिकला खेमे के टीटीवी दिनाकरण भी किस्मत आजमा रहे हैं.
आरके नगर सीट के अलावा उत्तर प्रदेश की सिकंदरा, पश्चिम बंगाल की सबांग और अरुणाचल प्रदेश की दो सीट पक्के कसांग और लिकाबली पर भी वोटिंग हुई. बीजेपी विधायक मथुरा प्रसाद पाल के निधन के बाद से सिकंदरा सीट खाली है. बीजेपी ने उनके बेटे अजीत पाल सिंह को उपचुनाव में प्रत्याशी बनाया है. सपा ने सीमा सचान को, जबकि कांग्रेस ने प्रभाकर को चुनाव मैदान में उतारा है.
इन सभी पांचों सीटों पर शाम पांच तक वोटिंग होनी थी. लेकिन मतदान के लिए लाइन में लगे लोगों को देखते हुए शाम 6 बजे तक वोटिंग जारी रही.
उपचुनाव से ठीक एक दिन पहले बुधवार को पूर्व सीएम जयललिता का एक वीडियो सामने आया. ये वीडियो शशिकला गुट ने जारी किया. माना जा रहा है कि शशिकला गुट ने यह वीडियो उपचुनाव में जनता की सहानुभूति पाने के लिए जारी किया है. चुनाव आयोग ने इस वीडियो के लिए शशिकला के भतीजे टीटीवी दिनाकरन को कड़ी फटकार लगाई और मीडिया से इस वीडियो को न दिखाने की अपील की.
जयललिता का वीडियो उनकी करीबी रहीं शशिकला के भतीजे दिनाकरन के समर्थक पी वेतरीवेल ने जारी किया. इस वीडियो में जयललिता बीमारी की हालत में अस्पताल के बेड पर बैठकर कुछ पीते हुए और शायद TV देखते दिखाई दे रही हैं, जो उनके अस्पताल में बिताए वक्त का पहला वीडियो है.
तमिलनाडु की आरके नगर विधानसभा सीट पर 12 अप्रैल को चुनाव होना था. लेकिन मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए पैसे के इस्तेमाल की खबरें आने पर चुनाव आयोग ने उस समय इसे रद्द कर दिया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 21 Dec 2017,09:27 AM IST