advertisement
5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव (Assembly Eelctions 2022 Result) के नतीजों पर से गुरूवार, 10 मार्च को पर्दा उठ गया. 5 राज्यों के नतीजों में बीजेपी को एक बार फिर खुश होने का मौका मिला है.
यूपी (UP), उत्तराखंड (Uttarakhand), गोवा (Goa) और मनिपुर (Manipur) में बीजेपी एक बार फिर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है और आसानी से सरकार बनाने की स्थिती है. लेकिन इन सब के बीच राजनीति के कुछ दिग्गजों का इन चुनावों से दिल भी टूटा है.
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का सबसे बड़ा चेहरा हरीश रावत अपनी ही कुर्सी नहीं बचा पाए. लालकुआं से चुनाव लड़ रहे रावत बीजेपी के मोहन सिंह बिष्ट से 16,000 वोटों से पीछे चल रहे थे कि उन्होंने आधिकारिक घोषणा से पहले ही अपनी हार मान ली. 5 बार के सांसद और 2014 से 2017 तक उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहे हरीश रावत शायद इस हार के बाद अब दोबारा चुनाव न लड़ें. उनकी उम्र भी 73 साल हो चुकी है. अगले चुनाव तक वो 78 साल के हो जाएंगे.
इसी साल जनवरी में उनकी एक कथित ऑडियो क्लिप भी वायरल हुई थी जिसमें वो पार्टी नेताओं से रामनगर सीट की मांग कर रहे थे. ये सब देखकर लगता है कि हरीश रावत अब ज्यादा लंबे समय तक राजनीति में भी न टिकें.
पांच बार मुख्यमंत्री रहे प्रकाश सिंह बादल मुक्तसर जिले की लांबी सीट से चुनाव मैदान में थे. इस चुनाव में उन्हें आम आदमी पार्टी के गुरमीत सिंह खुड्डियां से 11, 396 वोटों से हार गए. इस हार को इतनी आसानी से नहीं पचाया जा सकता क्योंकि जिस सीट से वो हारे हैं ये उनका और बादल परिवार का गढ़ माना जाता था. इस सीट से बादल 1997 से लगातार जीत रहे थे. वो 1997 से पांच बार इस सीट से लड़ चुके थे और हर बार जीते.
इस बात की संभावना अब न के ही बराबर है कि बादल इस उम्र में अपने ही गढ़ में हारने के बाद चुनावी मैदान में दोबारा कदम रखेंगे.
इस चुनाव में शायद सबसे ज्यादा निराशा किसी को हाथ लगी तो वो कैप्टन अमरिंदर सिंह ही हैं. अमरिंदर सिंह का करियर इस चुनाव में देकते-देखते अर्श से फर्श पर आ गया. चुनावों से ठीक पहले के कुछ महीनों में वो अपनी ही पार्टी के नवजोत सिंह सिद्धू से भिड़ पड़े. इससे विरोधियों को तो मौका मिला ही साथ ही कांग्रेस की भी खूब फजीहत हुई.
ये हार कैप्टन के लिए और बड़ी इसलिए हो जाती है क्योंकि उन्होंने अपना गढ़ गंवाया है. पटियाला शहरी सीट से उन्होंने 2002, 2007, 2012 और 2017 में चार बार जीत दर्ज की थी. अब इस हार के बाद 79 साल के हो चुके कैप्टन का करियर आगे कब तक जारी रहेगा इसपर चर्चा की जा सकती है. अगले चुनाव तक वो 84 के हो चुके होंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 10 Mar 2022,06:11 PM IST