advertisement
तमिलनाडु मुख्यमंत्री जयललिता की सेहत को लेकर उनके फैंस काफी चिंतित हैं. पहले भी हम आपको उनके लिए दुआ करने वाले फैंस से मिलवा चुके हैं. अब मिलिए उनके एक और फैन से. सुगुमर चेन्नई में ऑटो रिक्शा चलाते हैं और अब उन्होंने जयललिता के जल्द स्वस्थ्य होने की दुआ करने का एक नया तरीक ढूंढा है. वे अस्पताल के मरीजों को फ्री ड्रॉप सुविधा दे रहे हैं.
जयललिता को 22 सितंबर को चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया था. उन्हें बुखार और शरीर में पानी की कमी की शिकायत थी. त
राजनेताओं का अपोलो में जमावड़ा
शुक्रवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सहित ने चेन्नई के अपोलो अस्पताल जाकर जयललिता का हालचाल लिया.
एमडीएमके चीफ वाइको ने भी अस्पताल जाकर जयललिता से मुलाकात की. मुलाकात के बाद वाइको ने कहा उनकी हालत में अब सुधार हो रहा है. वाइको ने कहा कि कावेरी नदी के विवाद पर जयललिता तमिलनाडु के लोगों के लिए लड़ती रहीं और उनकी जीत हुई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined