advertisement
योग गुरु रामदेव लोकसभा चुनाव के बाद एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं. इस बार उन्होंने बढ़ती जनसंख्या को लेकर अपनी राय दी है. रामदेव ने भारत की लगातार बढ़ती जनसंख्या को लेकर चिंता जताई और कहा कि इसके लिए जल्द कोई कानून लाना जरूरी है. इसके अलावा उन्होंने कालाधन, राम मंदिर और आर्टिकल 370 का भी जिक्र किया.
रामदेव के मुताबिक अगर हमें अपनी जनसंख्या पर नियंत्रण रखना है तो इसके लिए कड़े कदम उठाए जाने चाहिए. उन्होंने कहा-
रामदेव ने वोटिंग के अधिकार के अलावा तीसरे बच्चे को चुनाव न लड़ने के अधिकार की भी सिफारिश की. उन्होंने कहा कि जो भी दो से ज्यादा बच्चे पैदा करेगा, उसके तीसरे बच्चे को किसी भी तरह की सरकारी सुविधाएं और चुनाव लड़ने का अधिकार नहीं मिलना चाहिए. इससे लोग ज्यादा बच्चे पैदा नहीं करेंगे. भारत जनसंख्या को ढ़ोने में सक्षम नहीं है. रामदेव ने कहा, धीरे-धीरे सब कुछ कम हो जाएगा.
रामदेव ने मोदी सरकार को अगले पांच सालों में अपनी कई योजनाओं को आगे बढ़ाने की भी सलाह दी. उन्होंने कहा, अब विकास का भवन खड़ा होगा. सबसे पहले धारा 370 और 35ए को हटाना होगा. बाबा रामदेव ने राम मंदिर का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी सरकार को इस काम को पूरा करना होगा. रामदेव ने कहा कि विदेशों में आबादी कम है इसीलिए हर किसी को सम्मान मिलता है. लेकिन हमारे देश में गरीबी है और देश बदहाली में जी रहा है. पीएम चाहे कुछ भी कर लें, लेकिन जब तक आबादी बढ़नी नहीं रुकेगी तब तक देश प्रगति नहीं कर सकता.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 27 May 2019,09:24 AM IST