मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019TMC में शामिल हो चुके बाबुल बोले- 'प्लेइंग 11' में रखने के लिए धन्यवाद ममता दीदी

TMC में शामिल हो चुके बाबुल बोले- 'प्लेइंग 11' में रखने के लिए धन्यवाद ममता दीदी

बंगाल बीजेपी अध्यक्ष ने कहा- सुप्रियो के इस्तीफे का BJP पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
<div class="paragraphs"><p>बाबुल सुप्रियो</p></div>
i

बाबुल सुप्रियो

null

advertisement

पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) शनिवार को तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए थे. रविवार को उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए ममता बनर्जी को धन्यवाद दिया.

सुप्रियो ने कहा, 'मैं ममता दीदी, अभिषेक बनर्जी को टीएमसी की 'प्लेइंग 11' में मौका देने के लिए धन्यवाद देता हूं. मुझे सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग की जानकारी है. मैं पिछले सात वर्षों से राजनीति में लगा हुआ हूं. मुझे लगा कि यह एक जन कल्याण के लिए अच्छा अवसर (टीएमसी में शामिल होने पर)."

आसनसोल से दो बार के सांसद और पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री ने आगे कहा कि वह "जमीनी स्तर की राजनीति" करना जारी रखना चाहते हैं और लोगों की सेवा करना चाहते हैं. सुप्रियो ने यह भी उल्लेख किया कि वह एक सांसद के रूप में इस्तीफा दे देंगे और बुधवार को उसी के संबंध में उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष से मिलने का समय मांगा है.

बाबुल सुप्रियो के जाने से कोई असर नहीं: बंगाल बीजेपी

इससे पहले बीजेपी पश्चिम बंगाल इकाई ने दावा किया कि सुप्रियो के इस्तीफे का भगवा पार्टी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है.

पश्चिम बंगाल के भाजपा नेताओं ने सुप्रियो को एक 'अवसरवादी' करार दिया, जो 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी में शामिल हो गए थे और केंद्रीय मंत्रिमंडल से हटाए जाने के तुरंत बाद चले गए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बाबुल ने खो दी अपनी लोकप्रियता - दिलीप घोष

भाजपा पश्चिम बंगाल के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, “सुप्रियो ने अपने लोकसभा क्षेत्र आसनसोल में कैडर और लोगों के बीच अपनी लोकप्रियता खो दी.वह आठ महीने से अधिक समय से अपने निर्वाचन क्षेत्र से पूरी तरह गायब थे. उन्होंने राज्य में अपनी लोकप्रियता खो दी है और पांच महीने पहले सुप्रियो के विधानसभा चुनाव हारने के पीछे यही एक कारण है.

घोष ने आगे कहा कि सुप्रियो की पहली प्राथमिकता लोगों के लिए बिना किए मंत्री बने रहना हैं.केंद्रीय मंत्रिमंडल से हटाए जाने के तुरंत बाद, बाबुल ने राजनीति छोड़ने की घोषणा की.दो दिनों के भीतर उन्होंने अपना विचार बदल दिया और कहा कि वह आसनसोल के लोगों की सेवा करने के लिए सांसद बने रहेंगे.कल वह टीएमसी में शामिल हो गए. घोष ने कहा उनका एकमात्र एजेंडा केवल पद पाना है न कि जनता कि सेवा करना.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 19 Sep 2021,07:38 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT