मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019BSP ने विधायक राम अचल और लालजी वर्मा को पार्टी से निकाला

BSP ने विधायक राम अचल और लालजी वर्मा को पार्टी से निकाला

पंचायत चुनावों के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के चलते दिखाया बाहर का रास्ता

आईएएनएस
पॉलिटिक्स
Published:
BSP चीफ मायावती 
i
BSP चीफ मायावती 
(फाइल फोटो: पीटीआई)

advertisement

यूपी में 2022 में होने वाले चुनाव से पहले बीएसपी ने पार्टी में सर्जरी शुरू कर दी है. मायवती ने गुरुवार को पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राम अचल राजभर और दिग्गज नेता लालजी वर्मा को पार्टी से निकाल दिया है. इसके साथ ही पार्टी ने शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को नए विधायक दल का नेता चुना है.

दोनों विधायक बीएसपी के बड़े नेता

बीएसपी ने जारी बयान में बताया कि पार्टी के टिकट से निर्वाचित दो विधायकों राम अचल राजभर और लालजी वर्मा को पंचायत चुनावों के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है.

इतना ही नहीं, बीएसपी ने सभी पदाधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि इन दोनों विधायकों को पार्टी के किसी भी कार्यक्रम में न बुलाया जाए. दोनों बीएसपी के कद्दावर नेताओं में शुमार रहे हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पंचायत चुनाव में पार्टी से की थी बगावत

बता दें कि राम अचल राजभार और लालजी वर्मा दोनों बीएसपी मुखिया मायावती के काफी नजदीकी थे. दोनों विधायक अम्बेडकरनगर जिले में बीएसपी कटेहरी एवं अकबरपुर विधानसभा क्षेत्र में काबिज थे, लेकिन पंचायत चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों एवं उससे पूर्व विभिन्न मौकों पर बरती गई अनुशासनहीनता के कारण बाहर का रास्ता दिखा दिया है. बीएसपी के स्थापना के समय से दोनों पार्टी से जुड़े रहे. दोनों नेताओं का बसपा से निष्कासन सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है.

बताया जा रहा कि पूर्व मंत्री राम अचल राजभर के विरुद्ध शासन स्तर पर विभिन्न जांचें भी लंबित है. इससे बीएसपी छुटकारा भी पाना चाहती थी शायद उनके निष्कासन की यह भी बड़ी वजह रही.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT