advertisement
मायावती की पार्टी बीएसपी ने उत्तर प्रदेश के लिए अपने राज्यसभा उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है. इटावा के लखना सीट से विधायक रहे भीमराव अंबेडकर पार्टी के उम्मीदवार होंगे.
इसी के साथ उन अटकलों पर लगाम गई है जिसमें कहा जा रहा था कि मायावती या उनके भाई आनंद कुमार राज्यसभा जा सकते हैं.
गोरखपुर और फूलपुर उपचुनाव के लिए बीएसपी ने एसपी के समर्थन का ऐलान किया है. लेकिन ये भी साफ किया है कि ये महज समर्थन है इसे गठबंधन की तरह नहीं देखा जाना चाहिए. मायावती ने समर्थन का ऐलान करते हुए कहा,
साफ है कि एक दूसरी पार्टी को फायदा पहुंचाने के लिए ये कुछ समय का समर्थन है. आम चुनावों से जोड़कर इसे नहीं देखा जा सकता है.
राज्य में इसी महीने होने जा रहे राज्यसभा चुनाव का गणित आप यूपी विधानसभा की स्थिति से समझ सकते हैं.
विधानसभा में एसपी के 47 विधायक हैं वहीं बीएसपी के 19. इस लिहाज से एसपी के पास 10 अतिरिक्त वोट हैं जिसका फायदा बीएसपी के कैंडिडेट को राज्यसभा में पहुंचाने के लिए मिल सकेगा.
(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 06 Mar 2018,09:13 PM IST