मेंबर्स के लिए
lock close icon

बिहार उपचुनाव: मतदान के बाद 48 घंटे तक Exit Poll पर बैन

उपचुनाव की इन दोनों सीटों पर वोटों की गिनती 2 नवंबर को होनी है.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
<div class="paragraphs"><p>बिहार उपचुनाव</p></div>
i

बिहार उपचुनाव

(फोटो- क्विंट हिन्दी)

advertisement

बिहार (Bihar) में 30 अक्टूबर को तारापुर (Tarapur) और कुशेश्वरस्थान (Kusheshwarasthan) विधानसभा उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लिया है. एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक आयोग ने बुधवार को मतदान खत्म होने के 48 घंटे तक एग्जिट पोल दिखाने पर बैन लगा दिया है.

चुनाव आयोग (Election Commission) ने इस बात की घोषणा प्रेस रिलीज में की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रेस रिलीज में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव 30 अक्टूबर को निर्धारित हैं.

इसमें कहा गया कि इस चुनाव से संबंधित एग्जिट पोल को प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया मतदान पूरे होने के 48 घंटे तक की अवधि में नहीं दिखा सकते हैं.

उपचुनाव की इन दोनों सीटों पर वोटों की गिनती 2 नवंबर को होनी है.

आपको बता दें कि 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में एनडीए को कुल 125 सीटें मिली थीं और महागठबंधन के हिस्से में 110 सीटें आयी थीं. बाद में एनडीए को बीएसपी, एलजेपी और निर्दलीय विधायकों का समर्थान मिल गया और आंकड़ा 128 पहुंच गया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

लेकिन बाद में दो विधायकों की मौत हो गयी और ये संख्या 128 से 126 पर आ गयी. इन्हीं दो सीटों तारापुर और कुशेश्वरस्थान में उपचुनाव हो रहा है. अगर इस उपचुनाव में महागठबंधन को जीत हासिल होती है तो विधायकों की संख्या बढ़कर 112 हो जाएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 21 Oct 2021,08:17 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT