advertisement
पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी बाल तस्करी से जुड़े मामले में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से बंगाल पुलिस ने पूछताछ की है. विजयवर्गीय बीजेपी संगठन में पश्विम बंगाल मामलों के प्रभारी महासचिव हैं.
इंदौर के एडीजी अजय शर्मा ने बताया कि पश्चिम बंगाल सीआईडी के डीएसपी की अगुवाई वाले दल को विजयवर्गीय से पूछताछ के लिये एक अदालती आदेश के आधार पर उनके कार्यालय परिसर का कॉन्फ्रेंस हॉल मुहैया कराया गया. शर्मा ने यह कहते हुए इस मामले में विस्तार से जानकारी देने से इनकार कर दिया कि मामला पश्चिम बंगाल पुलिस से जुड़ा है.
ये भी पढ़ें-सोनिया गांधी की ‘डिनर डिप्लोमेसी’, आज जुटेंगे 17 दलों के नेता
पश्चिम बंगाल सीआईडी ने पिछले साल जलपाईगुड़ी में बच्चों की तस्करी के एक गिरोह का खुलासा किया था. यह गिरोह में गोद देने के नाम पर बच्चों को देशी-विदेशी लोगों को कथित रूप से बेच देता था.
विजयवर्गीय के स्थानीय कार्यालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि पश्चिम बंगाल सीआईडी ने बीजेपी महासचिव से सामान्य पूछताछ की. प्रवक्ता ने कहा कि जूही या बाल तस्करी मामले के किसी भी अन्य आरोपी से विजयवर्गीय का कभी कोई सीधा सम्पर्क नहीं रहा है. लेकिन पश्चिम बंगाल की टीएमसी सरकार "सियासी दुश्मनी" के कारण बीजेपी महासचिव को मामले में जबरन फंसाना चाहती है. जूही की गिरफ्तारी के बाद पश्चिम बंगाल सीआईडी बीजेपी की राज्यसभा सांसद रूपा गांगुली से बाल तस्करी मामले में पहले ही पूछताछ कर चुकी है.
(इनपुटः PTI)
ये भी पढे़ं- योगी@1: आदित्यनाथ सरकार किन-किन मोर्चों पर कामयाब, कहां रही नाकाम
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined