मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नमाज की तर्ज पर बीजेपी युवा मोर्चा ने बीच सड़क पढ़ी हनुमान चालीसा

नमाज की तर्ज पर बीजेपी युवा मोर्चा ने बीच सड़क पढ़ी हनुमान चालीसा

पश्चिम बंगाल के हावड़ा में बीजेपी युवा मोर्चा का प्रदर्शन

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
पश्चिम बंगाल के हावड़ा में बीजेपी युवा मोर्चा का प्रदर्शन 
i
पश्चिम बंगाल के हावड़ा में बीजेपी युवा मोर्चा का प्रदर्शन 
(फोटो:ANI Screengrab)

advertisement

पश्चिम बंगाल में बीजेपी ने ममता सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. अब हावड़ा में भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) हनुमान चालीसा का पाठ करने में जुट गया है. युवा मोर्चा का आरोप है कि ममता बनर्जी के राज में शुक्रवार को नमाज के लिए सड़कें बंद कर दी जाती हैं. इसीलिए वो भी हर मंगलवार इसी तरह हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे.

बीच सड़क पर हनुमान चालीसा

भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के कार्यकर्ताओं ने बीच सड़क पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया. युवा मोर्चा के अध्यक्ष ओपी सिंह का इस मामले पर कहना था,

ममता बनर्जी की सरकार में हम देख रहे हैं कि हर शुक्रवार को जीटी रोड और दूसरी कई सड़कों को नमाज के चलते बंद कर दिया जाता है. जिससे लोगों को जाम की समस्या झेलनी पड़ती है. मरीज समय से हॉस्पिटल नहीं पहुंच पाते हैं. इसीलिए अब इसे रोकने के लिए ये तरीका अपनाया गया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

भारतीय जनता युवा मोर्चा के इस विरोध प्रदर्शन के चलते हावड़ा की सड़कों पर लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा. पूरी शाम लोग परेशान रहे और ट्रैफिक में फंसे दिखे. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को सड़कों से हटाया. लेकिन उन्होंने हर मंगलवार को ऐसे ही हनुमान चालीसा का पाठ करने की बात कही.

टीएमसी-बीजेपी आमने-सामने

लोकसभा चुनाव से पहले ही टीएमसी और बीजेपी ने एक दूसरे पर आरोप लगाना शुरू कर दिया था. चुनाव के दौरान हुई हिंसा की घटनाओं ने दोनों पार्टियों के बीच चिंगारी को और हवा दे दी. इसके बाद से ही टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं में रसाकशी जारी है. ममता बनर्जी को पीएम मोदी के शपथ ग्रहण में बुलावा भेजा गया, लेकिन उन्होंने आने से साफ इनकार कर दिया. 25 जून को इमरजेंसी की बरसी के मौके पर ममता बनर्जी ने मोदी सरकार के कार्यकाल की तुलना आपातकाल से कर दी थी. ममता ने कहा कि पिछले पांच साल में देश में इमरजेंसी जैसे हालात बने हुए हैं. इन पांच सालों में सुपर इमरजेंसी लागू हो गई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 26 Jun 2019,01:02 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT