advertisement
पश्चिम बंगाल में बीजेपी ने ममता सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. अब हावड़ा में भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) हनुमान चालीसा का पाठ करने में जुट गया है. युवा मोर्चा का आरोप है कि ममता बनर्जी के राज में शुक्रवार को नमाज के लिए सड़कें बंद कर दी जाती हैं. इसीलिए वो भी हर मंगलवार इसी तरह हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे.
भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के कार्यकर्ताओं ने बीच सड़क पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया. युवा मोर्चा के अध्यक्ष ओपी सिंह का इस मामले पर कहना था,
भारतीय जनता युवा मोर्चा के इस विरोध प्रदर्शन के चलते हावड़ा की सड़कों पर लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा. पूरी शाम लोग परेशान रहे और ट्रैफिक में फंसे दिखे. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को सड़कों से हटाया. लेकिन उन्होंने हर मंगलवार को ऐसे ही हनुमान चालीसा का पाठ करने की बात कही.
लोकसभा चुनाव से पहले ही टीएमसी और बीजेपी ने एक दूसरे पर आरोप लगाना शुरू कर दिया था. चुनाव के दौरान हुई हिंसा की घटनाओं ने दोनों पार्टियों के बीच चिंगारी को और हवा दे दी. इसके बाद से ही टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं में रसाकशी जारी है. ममता बनर्जी को पीएम मोदी के शपथ ग्रहण में बुलावा भेजा गया, लेकिन उन्होंने आने से साफ इनकार कर दिया. 25 जून को इमरजेंसी की बरसी के मौके पर ममता बनर्जी ने मोदी सरकार के कार्यकाल की तुलना आपातकाल से कर दी थी. ममता ने कहा कि पिछले पांच साल में देश में इमरजेंसी जैसे हालात बने हुए हैं. इन पांच सालों में सुपर इमरजेंसी लागू हो गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 26 Jun 2019,01:02 PM IST