मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019MP: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर हिरासत में,OBC आरक्षण आंदोलन में हिस्सा लेने वाले थे

MP: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर हिरासत में,OBC आरक्षण आंदोलन में हिस्सा लेने वाले थे

ओबीसी आरक्षण आंदोलन में शामिल होने के लिए एमपी पहुंचे थे भीम आर्मी चीफ

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
<div class="paragraphs"><p>मध्य प्रदेश में भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर आजाद को हिरासत में लिया गया</p></div>
i

मध्य प्रदेश में भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर आजाद को हिरासत में लिया गया

(फोटो- क्विंट हिन्दी)

advertisement

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में चल रहे ओबीसी (OBC) आरक्षण आंदोलन में भाग लेने के लिए पहुंचे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद (Chandra Shekhar Aazad) को एयरपोर्ट पहुंचते ही हिरासत में ले लिया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस एयरपोर्ट पर उनका इंतजार कर रही थी और वो जैसे ही बाहर निकले उनको हिरासत में लिया गया.

भीम आर्मी एकता मिशन के पूर्व स्टेट इंचार्ज सुनील अस्तेय ने ट्वीट करते हुए चन्द्रशेखर के हिरासत में होने की जानकारी दी.

इसके अलावा आदिवासी संगठन जयस के प्रदेश अध्यक्ष अंतिम मुजाल्दे को देवास के सोनकच्छ में कार्यकर्ताओं के साथ हिरासत में लिया गया.

पंचायत चुनाव में ओबीसी का आरक्षण निरस्त होने से नाराज ओबीसी महासभा ने आज भोपाल में सीएम हाउस घेरने की कोशिश की. इस दौरान बड़ी संख्या में प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया.

इसके अलावा एक दिन पहले ही पुलिस ने ज्यादातर ओबीसी महासभा के पदाधिकारियों को नजर बंद कर दिया था.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने ट्वीट करते हुए कहा कि ओबीसी महासभा द्वारा पंचायत चुनावों में ओबीसी आरक्षण प्रदान करने की मांग को लेकर आज भोपाल में प्रदर्शन की पूर्व से ही घोषणा की गयी थी. लेकिन पता नही शिवराज सरकार को ओबीसी वर्ग से परहेज क्यों , सरकार उनके दमन पर क्यों उतारू हो गयी है.

‘बीजेपी संगठनों के लिए छूट लेकिन ओबीसी वर्ग के आयोजन पर रोक’

कमलनाथ ने कहा कि पहले ओबीसी महासभा के पदाधिकारियों और इस वर्ग के लोगों को नाकेबंदी कर भोपाल आने से रोका गया और अब उन्हें हिरासत में लिया जा रहा है, उनका दमन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आंदोलन को कुचलने का काम किया जा रहा है, उनके साथ मारपीट की जा रही है और यह सब खुद को इस वर्ग की हितैषी बताने वाली सरकार में हो रहा है.

उन्होंने आगे कहा कि ओबीसी वर्ग, दलित वर्ग, आदिवासी वर्ग का कितना भी दमन कर लो, यह वर्ग अपने हक की मांग को लेकर संघर्ष करता रहेगा. यह डरने-दबने वाला नही है, कांग्रेस इन वर्गों के साथ खड़ी है और इनके हित, उत्थान व कल्याण के लिये हम सदैव संकल्पित हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक ओबीसी संगठनों के प्रदर्शन करने को लेकर घोषणा करने के बाद रविवार को मध्यप्रदेश पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है.

ओबीसी संगठनों के कुछ वर्कर्स एमएलए रेस्ट हाउस के पास आए हुए थे, जिनको पुलिस के द्वारा बसों में भर कर दूसरी जगह ले जाया जा रहा है.

बता दें कि नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण खत्म करने के बाद ओबीसी संगठनों के द्वारा 27 प्रतिशत आरक्षण की मांग करते हुए प्रदर्शन कि जा रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 02 Jan 2022,01:24 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT