advertisement
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह की बेटी का मामला अब सियासी रंग ले रहा है. पहले पूर्व विधायक ने बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट कराई. फिर, बेटी ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर अपने ही परिजनों पर गंभीर आरोप लगाए. और अब इस मामले ने अलग ही मोड़ ले लिया है और बात ‘लव जिहाद’ तक पहुंच गई है.
पूर्व विधायक ने कांग्रेस विधायक पर आरोप लगाए हैं, जबकि वह इसे नकार रहे हैं.
बीजेपी के पूर्व विधायक ने मीडिया से बातचीत में कांग्रेस विधायक पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा, "भोपाल में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद इस लव जिहाद में शामिल हैं. मेरी बेटी की तबीयत ठीक नहीं है. उसका चार साल से इलाज चल रहा है."
कांग्रेस विधायक ने बीजेपी के पूर्व विधायक के आरोपों को खारिज किया है. कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद का कहना है, ‘‘सुरेंद्र नाथ की बेटी मेरे लिए बेटी के समान है. मुझे उनके आरोपों पर कुछ नहीं कहना. मैं इसे ऊपर वाले पर छोड़ता हूं.’’
बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ ने बीते 17 अक्टूबर को कमलानगर थाने में अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पूर्व विधायक ने बताया था कि उनकी बेटी भारती 13 अक्टूबर से लापता है.
पुलिस को दी गई शिकायत में पूर्व विधायक ने कहा था कि उनकी बेटी की मानसिक हालत ठीक नहीं है. पुलिस भारती को खोज ही रही थी, इसी बीच शनिवार को सोशल मीडिया पर उसका एक वीडियो वायरल हुआ.
पूर्व विधायक की बेटी भारती ने बीते शनिवार को एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उसने अपने परिजनों पर गंभीर आरोप लगाए. वीडियो में भारती अपने पिता के इस दावे को झुठलाती नजर आ रही हैं कि उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. वह कह रही हैं कि घर छोड़ने के बाद वह ‘सुरक्षित और खुश’ हैं, घर पर उनका परिवार परेशान कर रहा था. भारती का कहना है कि वह फिलहाल एक फिटनेस सेंटर में काम कर रही हैं और पुणे में न्यूट्रीशियन का कोर्स कर रही हैं.
उन्होंने जबलपुर हाई कोर्ट में सुरक्षा के लिए याचिका दायर की है, जिसमें कहा गया है कि वह एक अलग समुदाय के 33 वर्षीय व्यक्ति के साथ ‘रिलेशन’ में हैं और उसी से शादी करना चाहती हैं, इसलिए उन्हें सुरक्षा दी जाए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined