advertisement
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के खिलाफ उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा (Noida) में महामारी रोग अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है. बघेल के उपर प्रचार के दौरान कोविड-19 नियमों के उल्लंघन का आरोप है.
इसके अलावा, पीटीआई की रिपोर्ट में अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि आगरा में पुलिस ने समाजवादी पार्टी के विधायक उम्मीदवार और कम से कम 40 अन्य लोगों पर COVID-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के आरोप में मामला दर्ज किया है.
रिपोर्ट में बताया गया है कि बाह विधानसभा क्षेत्र से एसपी प्रत्याशी मधुसूदन शर्मा ने अपने समर्थकों के साथ शुक्रवार को बटेश्वर मंदिर में चुनावी टिकट जीतकर पूजा की. उनके खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है.
बाह पुलिस थाने के एसएचओ मनोज कुमार ने पीटीआई-भाषा को बताया,
इससे अलावा कांग्रेस के छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ भी गौतमबुद्ध नगर थाने में मामला दर्ज किया गया है. वो कांग्रेस पार्टी के लिए डोर-टू-डोर कैंपेन करने निकले थे. इस दौरान उनपर कोविड नियमों के उल्लंघन का आरोप लगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined