advertisement
Bihar agriculture minister Sudhakar Singh resigns: बिहार की सियासत फिर से गरमा गयी है. कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भेज दिया है. सुधाकर सिंह के पिता और आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने इसकी पुष्टि की है. महागठबंधन की सरकार में आरजेडी कोटे से मंत्री बने सुधाकर सिंह ने भ्रष्टाचार को लेकर अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. सुधाकर सिंह ने खुले मंच से अपने विभाग के अधिकारियों को चोर कहा था और खुद को चोरों का सरदार बताया था. कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा इस बात को लेकर टोकने पर सुधाकर सिंह कैबिनेट की बैठक से उठकर चले गए थे.
आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष और कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के पिता जगदानंद सिंह ने उनके इस्तीफे की पुष्टि करते हुए कहा है कि कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने अपना इस्तीफा सरकार के पास भेज दिया है. जगदानंज सिंह ने कहा है कि बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने किसानों के प्रश्न को उठाया है लेकिन सिर्फ प्रश्न उठाने से कुछ नहीं होता है उसके लिए त्याग भी करना पड़ता है.
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार ने शनिवार को कहा कि वह राज्य में महागठबंधन सरकार के गठन के बाद भी अपने विभाग में “बीजेपी के एजेंडे को जारी रखने” की अनुमति नहीं देंगे." उन्होंने कहा कि वह कृषि उपज विपणन समिति (एपीएमसी) अधिनियम और 'मंडी' प्रणाली के फिर से बहाल होने तक आराम नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि 2006 में मंडी' प्रणाली को खत्म करने का निर्णय "किसान विरोधी" था.
(इनपुट- तनवीर आलम)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 02 Oct 2022,01:23 PM IST