मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिहारः उपचुनाव से पहले जुबानी जंग तेज, JDU ने तेजस्वी को ताना मारा

बिहारः उपचुनाव से पहले जुबानी जंग तेज, JDU ने तेजस्वी को ताना मारा

जेडीयू ने तेजस्वी पर बोला तीखा हमला, लगाए कई संगीन आरोप

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
तेजस्वी यादव को जेडीयू ने दी नसीहत 
i
तेजस्वी यादव को जेडीयू ने दी नसीहत 
(फोटो: PTI)

advertisement

बिहार में उपचुनाव की घोषणा होते ही सत्ताधारी जेडीयू और प्रमुख विपक्षी पार्टी आरजेडी के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. नीतीश की विकास यात्रा पर सवाल उठाने वाले आरजेडी नेता तेजस्वी की न्याय यात्रा पर अब जेडीयू सवाल कर रही है. वहीं उपचुनाव में पार्टी की तरफ से कांग्रेस के लिए सीट छोड़ने पर भी सवाल उठा रही है.

विरासत संभालने के लिए दांवपेंच सीख रहे तेजस्वी

जेडीयू के प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार नीरज ने कहा, “आरजेडी के प्रमुख लालू प्रसाद की भ्रष्टाचार की विरासत संभालने के लिए उनके पुत्र तेजस्वी 'दांवपेंच' सीख रहे हैं, यही कारण है कि कांग्रेस की घुड़की के सामने पूरा आरजेडी दंडवत हो रहा है. इसी घुड़की के कारण आरजेडी को उपचुनाव में कांग्रेस के लिए भभुआ सीट भी छोड़नी पड़ी.”

इससे पहले आरजेडी ने बिहार की तीनों सीटों अररिया लोकसभा सीट और भभुआ, जहानाबाद विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने की घेषणा की थी, जहां 11 मार्च को उपचुनाव होने वाले हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

गुंडा सर्विस टैक्स वसूलने के लिए आरजेडी मशहूर

नीरज कुमार ने कहा, “जीएसटी (गुंडा सर्विस टैक्स) वसूलने के लिए आरजेडी की विरासत संभाल रहे तेजस्वी, अपनी फर्जी न्याय यात्रा के तहत सोमवार को मधुबनी में हैं. यहां की शांतिप्रिय जनता आज भी 1991 से 2005 तक के उस बिहार को नहीं भूल पा रही है, जब यहां 5,243 लोगों का फिरौती के लिए अपहरण किया गया था.”

उन्होंने आंकड़ों का हवाला देते हुए दावा किया, “नीतीश कुमार की सरकार राज्य में बेहतरीन विकास काम कर रही है. जिस मधुबनी जिले में तेजस्वी न्याय यात्रा कर रहे हैं, वहां अब तक 1,834 लाख रुपये खर्च कर हमारी सरकार 177 कब्रिस्तानों की घेराबंदी करवा चुकी है, आरजेडी के शासनकाल में यह उपलब्धि शून्य थी. आज मधुबनी जिले के 97 मदरसों में 20,765 बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं.”

(इनपुटः IANS से)

ये भी पढ़ें- अररिया उपचुनाव: ‘MY समीकरण’ से RJD का कब्जा या BJP की होगी वापसी?

(क्विंट और बिटगिविंग ने मिलकर 8 महीने की रेप पीड़ित बच्ची के लिए एक क्राउडफंडिंग कैंपेन लॉन्च किया है. 28 जनवरी 2018 को बच्ची का रेप किया गया था. उसे हमने छुटकी नाम दिया है. जब घर में कोई नहीं था,तब 28 साल के चचेरे भाई ने ही छुटकी के साथ रेप किया. तीन सर्जरी के बाद छुटकी को एम्स से छुट्टी मिल गई है लेकिन उसे अभी और इलाज की जरूरत है ताकि वो पूरी तरह ठीक हो सके. छुटकी के माता-पिता की आमदनी काफी कम है, साथ ही उन्होंने काम पर जाना भी फिलहाल छोड़ रखा है ताकि उसकी देखभाल कर सकें. आप छुटकी के इलाज के खर्च और उसका आने वाला कल संवारने में मदद कर सकते हैं. आपकी छोटी मदद भी बड़ी समझिए. डोनेशन के लिए यहां क्लिक करें.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT