मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bihar Cabinet: नीतीश कैबिनेट विस्तार में 12 BJP और 9 JDU नेता शामिल, यहां देखें पूरी लिस्ट

Bihar Cabinet: नीतीश कैबिनेट विस्तार में 12 BJP और 9 JDU नेता शामिल, यहां देखें पूरी लिस्ट

बिहार में 21 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई. बीजेपी से रेणु देवी, नितिन नविन, जेडीयू से लेसी सिंह, अशोक चौधरी और अन्य को मंत्री बनाया गया.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Bihar Cabinet: नीतीश कैबिनेट में 12 BJP और 9 JDU नेता शामिल, यहां देखें पूरी लिस्ट</p></div>
i

Bihar Cabinet: नीतीश कैबिनेट में 12 BJP और 9 JDU नेता शामिल, यहां देखें पूरी लिस्ट

(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

बिहार में मंत्रिमंडल (Bihar Cabinet Expansion) का विस्तार हुआ है, कुल 21 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई है. इसमें जेडीयू (JDU) के 9 और बीजेपी (BJP) के 12 नेता शामिल हैं. इसमें बीजेपी की रेनू देवी, मंगल पांडे, नीरज कुमार सिंह और जेडीयू के अशोक चौधरी, लेसी सिंह, मदन सहनी व अन्य ने बिहार मंत्रिमंडल में मंत्री पद की शपथ ली है. पटना में राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर ने उन्हें पद की शपथ दिलाई.

आइए दिग्गज चेहरों पर एक नजर डालते हैं...

बीजेपी के दिग्गज मंत्री

  • बेतिया से चार बार की विधायक रेणु देवी ने मंत्री पद की शपथ ली. पहली बार उन्हें 2005 में खेल मंत्री बनाया गया था. रेणु नीतीश कुमार सरकार में डिप्टी सीएम भी रह चुकी हैं.

  • दिलीप जायसवाल ने मंत्री पद की शपथ ली है. जायसवाल बीजेपी के पिछड़े समाज का चेहरा हैं.

  • नितिन नवीन ने दोबारा मंत्री पद की शपथ ली है. नितिन बांकीपुर सीट से विधायक हैं. कायस्थ जाति से आते हैं और छत्तीसगढ़ बीजेपी के सह प्रभारी भी हैं. 

  • पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्रा के बेटे नीतीश मिश्रा ने भी एक बार फिर मंत्री पद की शपथ ली. नीतीश मिश्रा मधुबनी की झंझारपुर सीट से विधायक हैं और बीजेपी का ब्राह्मण चेहरा भी हैं.

  • नीरज बबलू ने भी दोबारा मंत्री पद की शपथ ली है. नीरज राजपूत जाति से आते हैं और सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई हैं. नीरज छातापुर सीट से विधायक हैं.

  • बीजेपी के कोटे से एमएलसी मंगल पांडे भी मंत्री बने. ये बिहार बीजेपी के अध्यक्ष रह चुके हैं. बीजपी के ब्राह्मण चेहरा हैं. इससे पहले ये राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रह चुके हैं.

  • बीजेपी के जनक राम को भी मंत्री बनाया गया है. जनक राम भी दलित समाज से आते हैं.

  • मल्लाह समाज से आने वाले बीजेपी नेता हरि सहनी ने मंत्री पद की शपथ ली.

  • बीजेपी नेता कृष्णनंदन पासवान मंत्री बने.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जेडीयू के दिग्गज

  • नीतीश कुमार के करीबी अशोक चौधरी को दोबारा मंत्री पद मिला है. चौधरी बिहार विधान परिषद के सदस्य हैं और जेडीयू का दलित चेहरा भी हैं.

  • पूर्णिया की धमदाहा सीट से विधायक और जेडीयू नेता लेसी सिंह ने भी दोबारा मंत्री पद की शपथ ली है. लेसी राजपूत जाति से आती हैं. वह महिला आयोग की अध्यक्ष रह चुकी हैं. 

  • मदन सहनी ने भी दोबारा मंत्री पद की शपथ ली. वो दरभंगा की बहादुरपुर सीट से विधायक हैं और नीतीश सरकार के अति पिछड़ा चेहरा हैं.

  • जेडीयू कोटे से सुनील कुमार को मंत्री बनाया गया है. ये जेडीयू का दलित चेहरा हैं.

  • माहेश्वर हजारी को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. ये भी जेडीयू का दलित चेहरा हैं. हजारी पासवान जाति से आते हैं.

  • पार्टी का पिछड़ा और युवा चेहरा जयंत राज ने भी मंत्री पद की शपथ ली. वे कुशवाहा समाज से आते हैं.

  • जमा खान ने मंत्री पद की शपथ ली. वे मुस्लिम समाज के पठान वर्ग से आते हैं. 

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 15 Mar 2024,08:35 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT