advertisement
बिहार चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक जनसभा में कहा था कि ये उनका आखिरी चुनाव होगा. उन्होंने कहा था कि अंत भला तो सब भला... इस बयान के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि नीतीश कुमार राजनीति से संन्यास लेना जा रहे हैं. लेकिन अब खुद नीतीश ने अपने इस बयान को लेकर सफाई दी है. या ये कहें कि वो अपने ही बयान से पलटते हुए नजर आ रहे हैं. नीतीश ने कहा है कि उनके बयान को गलत तरीके से लिया गया.
नीतीश कुमार ने अपने आखिरी चुनाव वाले बयान को लेकर न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि,
हालांकि भले ही नीतीश कुमार अब इस बात से इनकार कर रहे हों कि उन्होंने रिटायरमेंट की बात कही थी, लेकिन नीतीश ने अपने आखिरी चुनाव को लेकर कुछ जवाब नहीं दिया है. अब पहले जान लीजिए कि नीतीश ने अपनी चुनावी रैली के दौरान क्या कहा था. उन्होंने अपने भाषण के आखिर में कहा,
नीतीश कुमार के इस ऐलान को लेकर आरजेडी और तेजस्वी यादव ने तंज कसा था. नीतीश के इस बयान के बाद लालू प्रसाद यादव के ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें नीतीश कुमार विधानसभा में बीजेपी के लिए कह रहे हैं कि- "अब इसके बाद किसी भी परिस्थिति में लौटकर जाने का प्रश्न पैदा नहीं होता है. रहें या मिट्टी में मिल जाएं, आप लोगों के साथ अब कोई समझौता नहीं होगा. अब ये नामुमकिन है, ये संभव ही नहीं है. अब ये चैप्टर खत्म हो चुका है."
लेकिन नीतीश कुमार ने महागठबंधन का साथ छोड़ 2017 में एक बार फिर बीजेपी का दामन थाम लिया और मिलकर सरकार बनाई. इसके बाद उन्होंने 2020 का चुनाव भी एनडीए के साथ मिलकर लड़ा और जीत हासिल की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined