advertisement
बिहार के बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने शुक्रवार को भीम राव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. इसके बाद सीपीआई और आरजेडी नेताओं ने शनिवार को गंगाजल से मूर्ति का शुद्धिकरण कर दिया. सीपीआई और आरजेडी ने आरोप लगाया कि गिरिराज ने मूर्ति को अशुद्ध कर दिया है.
दरअसल, बेगूसराय की बलिया प्रखंड में संविधान निर्माता भीम राव अंबेडकर के नाम पर उद्यान का नाम रखा गया है. गिरिराज सिंह ने शुक्रवार को जिले में सीएए के पक्ष में रैली करने से पहले उद्यान में स्थापित प्रतिमा पर माल्यार्पण किया था.
माल्यार्पण के करीब 24 घंटे के बाद सीपीआई नेता सनोज सरोज और आरजेडी नेता विकास पासवान समेत कई कार्यकर्ता बाल्टी में गंगाजल लेकर आए. उन्होंने अंबेडकर की मूर्ति को धोने से पहले गंगाजल छिड़का और 'जय भीम' के नारे के साथ ही, 19वीं सदी के समाज सुधारक ज्योतिबा एवं सावित्री फुले की प्रशंसा में नारे लगाए.
नेताओं ने इस पूरे वाक्या का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है. वीडियो क्लिप में सीपीई और आरजेडी नेता यह कहते हुए दिख रहे हैं कि गिरिराज ने यहां आकर माहौल को दूषित कर दिया था क्योंकि उन्होंने अपने भाषण में कहा कि बलिया लघु पाकिस्तान बन गया है.
इस घटनाक्रम पर अभी गिरिराज ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. हालांकि, बीजेपी के जिलाध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने घटना पर नाराजगी जताते हुए कहा कि सीएए के विरोध के नाम पर ये लोग 1947 के बंटवारे से पहले वाला माहौल पैदा करने का प्रयास रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अंबेडकर समाज के हर वर्ग के लिए आदर्श हैं और किसी का उन पर एकाधिकार नहीं है. यह देश इस तरह की हरकतों को बर्दाश्त नहीं करेगा.’’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined