advertisement
बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election) में नया मोड़ सामने आया है. उपेंद्र कुश्वाहा की पार्टी RLSP ने BSP और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के साथ मिलकर नया गठबंधन बना लिया है. इसी गठबंधन में देवेंद्र यादव की पार्टी समाजवादी जनता दल डेमोक्रेटिक भी शामिल हुई है. तो कुल चार पार्टियां अब तक इस गठबंधन में शामिल हो गई है.
आगे आने वाले दिनों में इन पार्टियों के नेता आपस में मिलकर गठबंधन का नाम और बाकी चीजें तय करेंगे. उम्मीद ये भी जताई जा रही है कि कुछ और पार्टियां भी इस गठबंधन का हिस्सा बन सकते हैं.
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) के अध्यक्ष उपेंद्र कुश्वाहा ने गठबंधन का ऐलान करते हुए कहा-
जैसे-जैसे चुनाव की तारीख पास आ रही है बिहार में चुनावी शोर बढ़ता जा रहा है. पहले चरण के मतदान 28 अक्टूबर को होंगे, दूसरे चरण के मतदान 3 नवंबर को होंगे, तीसरे चरण के मतदान 7 नवंबर को होंगे और मतगणना 10 नवंबर को होगी. बिहार में तीन चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण में 71 सीटों पर मतदान होगा, दूसरें में 94 और तीसरे में 78 सीटों पर वोटिंग होगी.
बिहार में कुल 243 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होगा. 2015 में आरजेडी और जेडीयू ने मिलकर चुनाव लड़ा था, जिसकी वजह से बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को हार का सामना करना पड़ा था. तब आरजेडी, जेडीयू, कांग्रेस महागठबंधन ने 178 सीटों पर बंपर जीत हासिल की थी.
आरजेडी को 80, जेडीयू को 71 और कांग्रेस को 27 सीटें मिलीं थीं, जबकि एनडीए को 58 सीटें हीं मिली. हालांकि लालू यादव से दोस्ती तोड़ने के बाद नीतीश कुमार ने महागठबंधन से अलग होकर बीजेपी के साथ सरकार बनाई थी. 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार एनडीए का चेहरा हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 06 Oct 2020,02:25 PM IST