मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिहार चुनाव में थर्ड फ्रंट तैयार, RLSP-BSP-AIMIM साथ लड़ेंगे चुनाव

बिहार चुनाव में थर्ड फ्रंट तैयार, RLSP-BSP-AIMIM साथ लड़ेंगे चुनाव

इसी गठबंधन में देवेंद्र यादव की पार्टी समाजवादी जनता दल डेमोक्रेटिक भी शामिल हुई है.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
उपेंद्र कुशवाहा 
i
उपेंद्र कुशवाहा 
(फोटो: IANS)

advertisement

बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election) में नया मोड़ सामने आया है. उपेंद्र कुश्वाहा की पार्टी RLSP ने BSP और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के साथ मिलकर नया गठबंधन बना लिया है. इसी गठबंधन में देवेंद्र यादव की पार्टी समाजवादी जनता दल डेमोक्रेटिक भी शामिल हुई है. तो कुल चार पार्टियां अब तक इस गठबंधन में शामिल हो गई है.

आगे आने वाले दिनों में इन पार्टियों के नेता आपस में मिलकर गठबंधन का नाम और बाकी चीजें तय करेंगे. उम्मीद ये भी जताई जा रही है कि कुछ और पार्टियां भी इस गठबंधन का हिस्सा बन सकते हैं.

AIMIM बिहार के यूथ प्रेसिडेंट ने क्विंट से बातचीत में कहा है कि चारों पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ेंगी और जल्द ही कुछ और पार्टियां गठबंधन का हिस्सा होंगी.

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) के अध्यक्ष उपेंद्र कुश्वाहा ने गठबंधन का ऐलान करते हुए कहा-

हमारा बीएसपी के साथ जो गठबंधन हुआ है, अब उसका और विस्तार हुआ है. इस गठबंधन के साथ ओवैसी की पार्टी AIMIM भी जुड़ गई है. अगले 2-4 दिन में इस गठबंधन के सारे नेता मिलकर गठबंधन के नाम के बारे में और इससे जुड़े हुए दूसरे विवरण के बारे में बात करेंगे और फिर जानकारी दी जाएगी. हमारे गठबंधन के प्रति लोगों काफी उत्साह दिख रहा है. ये गठबंधन अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल होगा.
उपेंद्र कुश्वाहा, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बिहार में 3 फेज का मतदान,28 अक्टूबर को पहला वोट

जैसे-जैसे चुनाव की तारीख पास आ रही है बिहार में चुनावी शोर बढ़ता जा रहा है. पहले चरण के मतदान 28 अक्टूबर को होंगे, दूसरे चरण के मतदान 3 नवंबर को होंगे, तीसरे चरण के मतदान 7 नवंबर को होंगे और मतगणना 10 नवंबर को होगी. बिहार में तीन चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण में 71 सीटों पर मतदान होगा, दूसरें में 94 और तीसरे में 78 सीटों पर वोटिंग होगी.

बिहार में कुल 243 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होगा. 2015 में आरजेडी और जेडीयू ने मिलकर चुनाव लड़ा था, जिसकी वजह से बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को हार का सामना करना पड़ा था. तब आरजेडी, जेडीयू, कांग्रेस महागठबंधन ने 178 सीटों पर बंपर जीत हासिल की थी.

आरजेडी को 80, जेडीयू को 71 और कांग्रेस को 27 सीटें मिलीं थीं, जबकि एनडीए को 58 सीटें हीं मिली. हालांकि लालू यादव से दोस्ती तोड़ने के बाद नीतीश कुमार ने महागठबंधन से अलग होकर बीजेपी के साथ सरकार बनाई थी. 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार एनडीए का चेहरा हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 06 Oct 2020,02:25 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT