advertisement
बिहार (Bihar) में नई शिक्षक नियमावली 2023 के विरोध में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में 13 जुलाई को विधानसभा मार्च निकाला गया था. पटना के गांधी मैदान से शुरू हुआ विधानसभा मार्च डाक बंगला चौराहे पर जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा रोका गया, लेकिन उसके बाद भी ना मानने की वजह से प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई. प्रशासन ने इस मार्च के लिए अनुमति नहीं दी थी.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, नेता प्रतिपक्ष बिहार विधानसभा विजय कुमार सिन्हा, सुशील कुमार मोदी सहित 63 नेताओं और सैकड़ों कार्यकर्ताओं पर पटना के कोतवाली थाना में FIR दर्ज किया गया है.
विधानसभा मार्च को रोकने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए लाठीचार्ज किया, जिसमें बीजेपी नेताओं सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता घायल हुए.
शुक्रवार को मसौढ़ी के सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, शशि भूषण कुमार, जो 13 जुलाई को पटना के डाक बंगला चौराहे पर मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात थे, उन्होंने कोतवाली थाने में FIR दर्ज करवाते हुए आवेदन में कहा कि
भीड़ को नियंत्रित करने और लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बनाए रखने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. भारतीय जनता पार्टी को किसी भी तरह के मार्च की अनुमति नहीं दी गई थी, इसके बाद भी पार्टी के नेताओं ने बिना अनुमति मार्च निकाला, जिसकी वजह से सड़क जाम हो गई और ट्रैफिक भी अवरुद्ध हो गया.
वहीं पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने शुक्रवार की शाम पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि...
उन्होंने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा यह कहा जाना कि बीजेपी कार्यकर्ता की मौत लाठीचार्ज में हुई है यह बिल्कुल ही गलत है. पटना डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर के आदेश पर 2 सदस्यीय जांच टीम का गठन किया गया है, जिसमें पटना एडीएम और सिटी एसपी भी शामिल हैं.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बिहार विधानसभा के नेतृत्व में एक डेलिगेशन बिहार के महामहिम राज्यपाल से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा, जिसमें कहा गया कि बिहार की स्थिति जंगलराज से भी खराब है. लाठीचार्ज में बीजेपी के कार्यकर्ता विजय सिंह की मौत के मामले की जांच पटना हाईकोर्ट के सीटिंग जज या फिर सीबीआई से करवाने की मांग भी की.
(इनपुट- महीप राज)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined